डेली संवाद, जालंधर। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में आए दिन ट्रैवल एजेंट (Travel Agent) द्वारा ठगी के मामले सामने आते रहते है। विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है। बता दे कि विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
फ्रॉड ट्रैवल एजेंट विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है। ऐसा ही एक मामला जालंधर (Jalandhar) से सामने आ रहा है यहां विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रूप की ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
नई बारादरी में 2 और एफ.आई.आर. दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक ग्लोबल इनोवेटिव इमीग्रेशन एंड प्लेसमैंट सर्विस के मालिक सिद्धार्थ कटारिया के खिलाफ थाना नई बारादरी में 2 और एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता भूपिंदर सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ कटारिया ने उसे कनाडा (Canada) में वर्क परमिट (Work Permit) का वीजा (Visa) लगवाने के लिए दो लाख 75 हजार रुपए दिए।
लेकिन पैसे देने के बाद भी कटारिया ने उसका वीजा नहीं लगाया और न ही उसके पैसे वापिस किए। वहीं दूसरे मामले में शिकायतकर्ता पूनम पत्नी बग्गा राम ने बताया कि उसने मार्च 2021 को कटारिया से संर्पक किया था। उसने कनाडा में पी.आर. (PR In Canada) वीजा पर जाना था।
ठग एजैंट ने उसे 90 दिनों के भीतर कनाडा का वीजा लाने की बात कही और 2.40 लाख रुपए ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी कटारिया ने ना तो वीजा लगवाया और ना ही पैसे वापिस किए। जिसके बाद महिला ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच कर FIR दर्ज कर ली है।