Karwa Chauth 2024: कब है करवा चौथ? जानें डेट, पूजा विधि और चांद निकलने का समय

Mansi Jaiswal
3 Min Read
karwa-chauth

डेली संवाद, चंडीगढ़। Karwa Chauth 2024: करवा चौथ (Karwa Chauth) का हर सुहागन को बेसब्री से इंतजार होता है। इसी के साथ ही करवाचौथ को सुहागों वाली रात कहा जाता है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ के रूप में मनाए जाने की परंपरा है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, सुहाग की सलामति के लिए निर्जला व्रत करती हैं। इस व्रत की शुरुआत सुबह सरगी खाकर होती है सूर्योदय से शुरू हुआ करवा चौथ व्रत, रात में चंद्रमा की पूजा के बाद पति के हाथों पानी पीकर खत्म होता है।

करवा चौथ गणपति जी, करवा माता को समर्पित है। इस दिन स्त्रियों को चांद के दीदार का बेसब्री से रहता है। इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024, रविवार को आ रहा है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं।

इतने बजे निकलेगा चांद

उसके बाद शाम को छलनी से चांद देखकर और पति की आरती उतारकर अपना व्रत खोलती हैं। बता दे कि 20 अक्टूबर 2024 को रात 07.54 पर चांद निकलेगा। हालांकि शहर के अनुसार चंद्रोदय समय अलग हो सकता है।

करवाचौथ पूजा विधि

करवा चौथ व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं। इसके बाद नए वस्त्र धारण कर और ईश्वर का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। घर के मंदिर की दीवार पर गेरू से फलक बनाकर करवा का चित्र बनाएं। अब शाम की पूजा के दौरान फलक वाले स्थान पर चौकी रखकर उसपर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर शिव-पार्वती की तस्वीर स्थापित करें।

अब पूजा की थाली में दीप, सिंदूर, अक्षत, कुमकुम, रोली और मिठाई आदि शामिल करें। साथ ही करवे में जल भरकर रख लें। पूजा के दौरान मां पार्वती को 16 शृंगार सामग्री अर्पित करें और विधि-विधान से शिव-शक्ति की पूजा-अर्चना करें। पूजा के अंत में करवा चौथ की कथा सुनें। रात में चांद निकलने के बाद छलनी से चंद्रमा के दर्शन कर चंद्रदेव की पूजा करें। चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पानी पीकर अपने व्रत का पारण करें।

BN Real Estate
BN Real Estate

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Valentine's Day: वैलेंटाइन डे पर अजीबोगरीब ऑफर, 389 रुपए में किराए पर मिल रहा बॉयफ्रेंड School Time Changed: शिक्षा विभाग ने बदला स्कूलों का समय, अब इस समय खुलेंगे स्कूल Blast News: श्रमिकों को ले जा रहे वाहन में जोरदार धमाका, 10 की मौत और कई जख्मी JioHotstar: JioStar ने लॉन्च किया नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, फिल्मों से लेकर खेल तक सब कुछ एक ही जगह Immunity Boosters: बदलते मौसम में ऐसे रखें अपना ख्याल, डाइट में शामिल करें सुपरफूड्स Restrict Money Withdrawal: RBI का बड़ा एक्शन, इस को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया बैन; कस्‍टमर्स नहीं निकाल प... Pulwama Attack: 14 फरवरी का वह काला दिन..जब 40 जवानों के बलिदान से घायल हुआ था देश Punjab News: पंजाब में पुलिस कमिश्नर, DC, SSP, SDM और SHO हो जाएं सावधान, नहीं तो होंगे सस्पैंड, पढ़... Punjab News: एक्शन मोड़ में पंजाब सरकार, अधिकारियों को दिए सख्त आदेश USA Deported Indians: अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीयों को लेकर आ रही दूसरी फ्लाइट, कल पहुंचेगी अमृतसर