Punjab News: पंजाब पुलिस ने अंतर-सीमा नारकोटिक नेटवर्क का किया पर्दाफाश, तस्कर ड्रग के साथ गिरफ्तार

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: नशों के खिलाफ चल रही जंग के दौरान, सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ एक और बड़ी सफलता दर्ज करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस (Police) ने दो भाइयों को 4.5 किलो हेरोइन और 4.32 लाख रुपये ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

इसके अलावा, उक्त तस्करों से हेरोइन प्राप्त कर केंद्रीय जेल अमृतसर (Amritsar) में सप्लाई करने वाले जेल वार्डन को भी गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार नशा तस्करों की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश और सतविंदरपाल सिंह उर्फ सत्ती, दोनों निवासी गुरु हरगोबिंदपुरा, छेहरटा, अमृतसर के रूप में हुई है।

Punjab Police busts another inter-border narcotic network in Amritsar
Punjab Police busts another inter-border narcotic network in Amritsar

जबकि जेल वार्डन की पहचान गुरमेज सिंह निवासी कोट सदर खां, मोगा के रूप में की गई है। उक्त जेल वार्डन केंद्रीय जेल अमृतसर में बंद कैदियों को हेरोइन सप्लाई करता था।

यह कार्रवाई अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा तीन नशा तस्करों को 5 किलो हेरोइन और 3.95 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार करने के एक दिन बाद अमल में आई है ।

जांच जारी

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी आकाशदीप सिंह और सतविंदरपाल सिंह पाकिस्तान स्थित नशा तस्करों, जो ड्रोन के जरिए सीमा पार से नशे की सप्लाई करते थे, के सीधे संपर्क में थे।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे जेल वार्डन गुरमेज सिंह को हेरोइन सप्लाई करते थे, जो आगे जेल में बैठे नशा तस्करों तक नशे की सप्लाई पहुंचाता था। उन्होंने बताया कि एक पेशेवर और तकनीकी जांच के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे पीछे सबंध स्थापित करने के लिए जांच जारी है।

नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप प्राप्त

ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ-2 की टीमों को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि दो भाइयों ने सीमा पार से ड्रोन के जरिए फेंके गए नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप प्राप्त की है और इस खेप को अपनी रिहायश गुरु हरगोबिंदपुरा, छेहरटा में छुपाया हुआ है।

सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए डीसीपी सिटी अमृतसर अभिमन्यु राणा आईपीएस, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत मंडेर और एसीपी वेस्ट शिवदर्शन सिंह की अगुवाई में थाना छेहरटा अमृतसर की पुलिस टीमों ने गुरु हरगोबिंदपुरा, छेहरटा अमृतसर में स्थित डेरा राधा स्वामी के पास एक घर से दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

जेल वार्डन की मिलीभगत का खुलासा

उन्होंने बताया कि जेल वार्डन की मिलीभगत का खुलासा होने के बाद पुलिस टीमों ने अमृतसर के फतेहपुर इलाके से गुरमेज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जेल वार्डन जेल के अंदर बैठे नशा तस्करों के बीच बिचौलिए का काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि जेल में जिन नशा तस्करों को हेरोइन सप्लाई की जा रही थी, उनकी पहचान के लिए और पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में थाना छेहरटा, अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी और 29 के तहत एफआईआर नंबर 184, दिनांक 09/10/2024 को मामला दर्ज किया गया है।

BN Real Estate
BN Real Estate

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: टेलों तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए नहरी पानी के वितरण को तर्कसंगत कर रहे Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा 415 शिक्षकों को मुख्य शिक्षक के रूप में पदोन्नति Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो और स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा कार्रवाई में बिना लाइसेंस वाली सोया चांप... Punjab News: डेयरी और खाद्य उत्पादों में मिलावटखोरी रोकने के लिए विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राज्य भर में... Jalandhar News: जालंधर में RTI एक्टिविस्ट ने निगम कमिश्नर को भेजा शिकायतों का पुलंदा, कहा- कार्रवाई ... Punjab News: डी.एम.सी.एंड.एच. ने बच्चों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर किया आयोजित Jalandhar News: पंजाब रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों के लिए डिफैंस सिक्योरटी कोर में भर्ती रैली Punjab News: रेलवे ओवर ब्रिज का काम एक हफ्ते में होगा शुरू- हरभजन सिंह ई.टी.ओ. Punjab News: राज्यपाल ने राज्य से नशे के पूर्ण सफाए का संकल्प दोहराया Jalandhar News: नगर निगम जालंधर के बजट से खुलेंगे शहर के विकास के नए रास्ते- मोहिंदर भगत