Spot Fake Saffron: केसर असली या नकली? कैसे पहचाने; यहां जाने

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Spot Fake Saffron: बाजार में मिलने वाली कोई भी चीज मिलावट के गंदे खेल से अछूती नहीं रह गई है। दूध से लेकर देसी घी और तेल के साथ-साथ मार्केट में नकली या मिलावटी केसर (Saffron Adulteration) भी बड़े पैमाने पर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

तीज-त्योहार के मौके पर इसका इस्तेमाल भी खूब किया जाता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि नकली केसर (saffron) आपकी जेब में छेद करने के साथ-साथ आपकी सेहत को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है?

ट्रिक 1

केसर का स्वाद इसकी शुद्धता का साफ संकेत देता है। जी हां, असली केसर का स्वाद थोड़ा कड़वा और कसैला होता है, लेकिन अगर केसर का स्वाद मीठा या बेस्वाद है तो समझ जाइए कि यह नकली है। इसके अलावा, असली केसर के रेशे को जीभ पर रखने पर थोड़ी देर में ही इसका रंग छूटना शुरू हो जाता है।

ट्रिक 2

पानी की मदद से भी केसर की शुद्धता का पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए केसर के एक धागे को पानी में डालें और कुछ देर इंतजार करें। अगर केसर नकली है तो यह तुरंत पानी को रंगीन कर देगा, लेकिन अगर यह असली होगा तो धीरे-धीरे अपना रंग छोड़ेगा।

Spot Fake Saffron
Spot Fake Saffron

ट्रिक 3

असली या नकली केसर का पता लगाने के लिए आप बेकिंग सोडा टेस्ट भी कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरे में थोड़ा-सा पानी और बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इसमें केसर के कुछ धागे डालें। अगर केसर असली है तो इस घोल का रंग पीला हो जाएगा, लेकिन अगर केसर नकली है तो घोल का रंग लाल हो जाएगा।

ट्रिक 4

जब आप केसर खरीदने जाएं, तो इसे अपने हाथ में लेकर धीरे से दबाएं। असली केसर काफी नाजुक होती है और दबाने पर आसानी से टूट जाती है। यह इसलिए होता है क्योंकि असली केसर के धागे सूखे होते हैं और इनमें नमी नहीं होती है। वहीं, नकली केसर आमतौर पर कठोर होता है और इसे दबाने पर आसानी से नहीं टूटता है।

ट्रिक 5

असली केसर की शुद्धता जांचने के लिए आप एक गिलास गर्म पानी लें और उसमें कुछ केसर के धागे डाल दें। अगर केसर असली है तो कुछ देर बाद पानी का रंग हल्का पीला हो जाएगा और केसर के धागे धीरे-धीरे घुल जाएंगे, लेकिन अगर केसर नकली है तो पानी का रंग नहीं बदलेगा और धागे भी ऐसे ही रहेंगे।

BN Real Estate
BN Real Estate
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: टेलों तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए नहरी पानी के वितरण को तर्कसंगत कर रहे Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा 415 शिक्षकों को मुख्य शिक्षक के रूप में पदोन्नति Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो और स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा कार्रवाई में बिना लाइसेंस वाली सोया चांप... Punjab News: डेयरी और खाद्य उत्पादों में मिलावटखोरी रोकने के लिए विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राज्य भर में... Jalandhar News: जालंधर में RTI एक्टिविस्ट ने निगम कमिश्नर को भेजा शिकायतों का पुलंदा, कहा- कार्रवाई ... Punjab News: डी.एम.सी.एंड.एच. ने बच्चों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर किया आयोजित Jalandhar News: पंजाब रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों के लिए डिफैंस सिक्योरटी कोर में भर्ती रैली Punjab News: रेलवे ओवर ब्रिज का काम एक हफ्ते में होगा शुरू- हरभजन सिंह ई.टी.ओ. Punjab News: राज्यपाल ने राज्य से नशे के पूर्ण सफाए का संकल्प दोहराया Jalandhar News: नगर निगम जालंधर के बजट से खुलेंगे शहर के विकास के नए रास्ते- मोहिंदर भगत