Anupamaa Show: ‘अनुपमा’ में आया 15 साल का लीप, शो में हुई नए किरदारों की एंट्री, देखें प्रोमो

Purnima Sharma
4 Min Read
Anupamaa show

डेली संवाद, नई दिल्ली। Anupamaa Show: स्टार प्लस (Star Plus) का नंबर 1 शो अनुपमा पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है। शो में वनराज (Vanraj) का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे ने अगस्त में चार साल बाद इस शो को अलविदा कह दिया था।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

उनके शो से निकलने के कुछ समय बाद ही अनुपमा की सौतन का किरदार अदा करने वाली मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने भी राजन शाही (Rajan Sahi) के शो को अलविदा कह दिया था।

Sudhanshu Pandey
Sudhanshu Pandey

ऐसी खबरें हैं कि ‘अनुपमा’ में मेकर्स 15 साल का लीप लाने वाले हैं और पुराने किरदारों का शो से पत्ता साफ होने वाला है। हालांकि, कुछ नए सितारे भी ‘अनुपमा’ परिवार का हिस्सा बनने वाले हैं। कौन-कौन हैं इसमें शामिल चलिए जानते हैं।

सालों बाद टीवी पर लौटेंगी सबकी प्यारी ‘फ्रूटी’

स्टार प्लस का साल 2000 में ऑनएयर हुआ शो ‘सोनपरी’ किसका फेवरेट नहीं था। इस शो में सोना आंटी और उनकी फ्रूटी का किरदार सालों बाद भी लोगों को याद है।

‘इत्तू-बित्तू जिम पतूता’ सभी बच्चों की जुबान पर चढ़ चुका था। दोनों एक्टर्स इस सीरियल के बाद साथ तो नहीं दिखाई दिए, लेकिन अब जल्द ही सालों बाद आपकी पसंदीदा ‘फ्रूटी’ उर्फ तन्वी हेगड़े एक बार फिर टीवी पर लौट रही हैं।

इंडिया फोरम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स इस सीन के बाद शो में 15 साल का लीप लाने वाले हैं, जिसकी वजह से कई किरदार बदल जाएंगे। उनकी रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस शो में तन्वी हेगड़े नई लीड किरदार होंगी। वह शो में किंजल की बेटी ‘परी’ का किरदार अदा करेंगी।

शो में ‘आध्या’ भी लीप के बाद होगी बड़ी?

शो में अनुज और अनुपमा की एडॉप्ट की हुई बेटी आध्या का चेहरा भी बदलने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया कि सब अच्छी चीजों के बीच अनुपमा और अनुज के शादी के मंडप में आग लग जाती है। जिसमें उनका घर जल जाता है और उसमें आध्या को भी दिखाया गया है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि आध्या की कहानी अभी खत्म नहीं होगी।

10 से 15 साल के लीप के बाद उनका यंगर वर्जन दिखाया जाएगा, जिसे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस शिवांगी जोशी निभाते हुए नजर आ सकती हैं। इसके अलावा ये भी खबर है कि शो में जल्द ही नए वनराज और काव्या की एंट्री भी हो सकती है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से लीप या स्टारकास्ट बदले जाने को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

शो में हुई नए किरदारों की एंट्री

एक तरफ अनुपमा, आशा भवन संभालती है, तो दूसरी ओर आध्या पैसे कमाने के लिए टूरिस्ट गाइड का काम करती है। शो में शिवम खजुरिया की एंट्री होगी, जो अनुपमा के बिजनेस पार्टनर और आध्या बनीं अलीशा परवीन के लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले करेंगे।

नहीं दिखे गौरव खन्ना

नए प्रोमो ने अनुज (गौरव खन्ना) की उपस्थिती पर सवाल खड़े किए हैं। फैंस के मन में सवाल है कि लीप के बाद उनका किरदार दिखेगा या नहीं। बता दें कि अनुज, शाह परिवार में ही नहीं दिखेंगे। बहरहाल, अनुपमा शो में आने वाले इस लीप को देखने के लिए फैंस बेकरार हैं।

BN Real Estate
BN Real Estate
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Kisan Andolan: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शंभू बार्डर पर किसानों के शेड पर चलाया बुलडोजर, नैशनल ह... Jalandhar News: नगर निगम हाउस में गूंजेगा स्मार्ट सिटी घोटाला, मेयर को घेरने के लिए BJP ने बनाई रणनी... Punjab News: 10वीं बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में दो शिक्षक निलंबित Punjab News: सब-रजिस्ट्रार की ओर से रिश्वत मांगने के आरोप में वसीका नवीस विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ... Kisan Andolan: पंजाब पुलिस और किसानों में झड़प, कई किसान नेता गिरफ्तार, जबरदस्त हंगामा, पंजाब और हरि... Punjab News: सरहद पार से नार्को-आतंकवाद से निपटने के लिए अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन तकनीक का ट्रायल Punjab News: 3000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में ASI विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार Punjab News: विधानसभा में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सांकेतिक भाषा लागू करने वाला पहला राज्य बना ... Punjab News: पंजाब सरकार ने मात्र 36 महीनों में युवाओं को 52,606 सरकारी नौकरियां देकर रचा इतिहास Jalandhar News: जालंधर की कालोनियों में मत खरीदना प्लाट, नहीं तो फंसोगे, निगम ने कालोनी और अवैध निर्...