Haryana News: हरियाणा में एक साथ जलीं 8 चिताएं, पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा; माथा टेकने जा रहा था परिवार

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, कैथल। Haryana News: हरियाणा के कैथल (Kaithal) में बीते दिन एक कार नहर में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। इनका अंतिम संस्कार 12 अक्टूबर को किया गया। इस हादसे से पूरा डीग गांव गमगीन है। हादसे ने दशहरा के साथ-साथ दिवाली (Diwali) की खुशियों को भी फीका कर दिया है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

सुबह से ही पूरे गांव में दशहरे को लेकर उत्साह था और हर घर में पकवान बनने थे, वहीं इसके विपरीत पूरे दिन अधिकांश घरों में चूल्हे भी नहीं जले। गांव के मंदिर में भगवान की आरती भी नहीं की गई। मृतकों में 5 लड़कियां और 3 महिलाएं हैं। परिवार ने एक महीने पहले ही नई कार खरीदी थी।

The funeral pyres of the entire family are burning in Deeg village and a crowd of villagers has gathered there.
The funeral pyres of the entire family are burning in Deeg village and a crowd of villagers has gathered there.

एक माह पहले खरीदी थी कार

डीग गांव के कर्मजीत उर्फ ​​काला ने करीब एक माह पहले ऑल्टो कार खरीदी थी। वह दशहरा पर अपने परिवार के साथ गुहणा गांव स्थित रविदास मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। रास्ते में परिवार के सदस्यों से भरी कार मुंदरी गांव के पास सिरसा ब्रांच नहर में गिर गई। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि कार 5 सीटर थी, इसमें 9 सदस्य बैठे थे।

File photos of 5 girls and 3 women who died in the accident.
File photos of 5 girls and 3 women who died in the accident.

सीएम सैनी और पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी ने भी हादसे पर दुख जताया। घटना की सूचना मिलते ही पूंडरी के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सतपाल जांभा समेत अन्य पार्टियों के कई नेता गांव पहुंचे। यहां विधायक सतपाल ने मृतक की अर्थी को कंधा दिया।

कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष से इस हादसे की जानकारी ली, उन्हें पीड़ित परिवार की मदद के लिए गांव भेजा।

Haryana Kaithal Accident 8 Deaths
Haryana Kaithal Accident 8 Deaths

तीव्र मोड़ बना हादसे का कारण

जानकारी के अनुसार सिरसा ब्रांच नहर के पास तीखे मोड़ कई हादसों का कारण बने हुए हैं। इस नहर में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

क्योंकि पिछले साल भी कार सवार चालक की नहर में कार गिरने से मौत हो गई थी। यहां पर संबंधित विभाग ने न तो रिटर्निंग वॉल लगाई है और न ही ग्रिल। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण खराब इंतजाम लोगों की जान ले रहे हैं।

तीव्र मोड़ पर लगेंगे क्रैश बैरियर

मूंदड़ी नहर पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब लोक निर्माण विभाग (PWD) भी जागा है। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने उस तीव्र मोड़ पर क्रैश बैरियर लगाने की बात कही है।

विभाग के अधीक्षक अभियंता जसवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने पूंडरी से कैथल आने वाले मार्ग पर पुल के पास साइन बोर्ड लगा दिए हैं। इसके अलावा पुल के पास स्पीड ब्रेकर बना दिए हैं, फिर भी आज हुए हादसे को लेकर वह अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण करेंगे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में फुटबॉल के विकास के नए युग की शुरुआत Punjab News: किसानी संकट को हल करने में अहम भूमिका निभा रहा है बागवानी विभाग: मोहिंदर भगत Punjab News: हवाई अड्डों पर सिखों को कृपाण पहनने की पाबंदी पर बोले स्पीकर संधवां Punjab News: पंजाब पुलिस की ओर से पुलिसकर्मियों के कौशल को निखारने के लिए उठाया बड़ा कदम Punjab News: डॉ. रवजोत सिंह ने विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के अधिकारियों को दिए निर्देश Punjab News: AIP ड्यूटी मीट में पंजाब पुलिस की बेहतरीन उपलब्धियां दर्ज; एक रजत और दो कांस्य पदक जीते Punjab News: सरकारी फंड में गबन करने वाला विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू Punjab News: रिश्वत लेती SDO और उसका सहायक विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू Punjab News: जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बदले लेता था रिश्वत, विजिलेंस ने पकड़ा St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया