डेली संवाद, नई दिल्ली। Ban On Firecrackers: दशहरे के मौके पर राजधानी दिल्ली (Delhi) में जमकर पटाखे चलाए गए और 16 दिन बाद दिवाली है। पिछले रविवार को हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई थी, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
दिल्ली में अब बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली सरकार ने भी पाबंदियों को लेकर निर्देश जारी किए हैं। नोटिफिकेशन जारी कर सरकार ने लोगों से इसमें सहयोग करने का अनुरोध किया है।
राजधानी दिल्ली में सर्दी की शुरू होने से पहले ही प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। दशहरे के बाद एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया, जिससे दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश प्रमुख शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार पहुंच गया।