Punjab News: पंजाब में बड़ा हादसा, रेहड़ियों में रखे LPG सिलेंडर ब्लास्ट

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियान में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, लुधियाना (Ludhiana) में बीती रात भामिया रोड त्रिकोणा पार्क के नजदीक चौपाटी में रात 3 बजे आग लग गई। आग लगने से फास्ट फूड की तीन रेहड़ियां जलकर राख हो गई। रेहड़ियों में रखे दो LPG सिलेंडर (LPG Cylinder) भी ब्लास्ट (Blast) हो गए।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

चौपाटी में रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति ने ही अपने पड़ोसियों की रेहड़ियों को आग लगाई है। तीनों रेहड़ियां जल कर राख हो गई। आज सुबह फायर ब्रिगेड को लोगों ने सूचित किया। दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Punjab Ludhiana Two Cylinders Exploded Bhamian Road
Punjab Ludhiana Two Cylinders Exploded Bhamian Road

चौपाटी में किया युवक ने हंगामा

जानकारी देते हुए सिमरन ने बताया कि ब्रदर्स फूड पॉइंट के नाम से उनकी तीन रेहडियां चौपाटी में लगती है। उनके साथ ही एक अन्य फूड पॉइंट नाम से रेहड़ी लगती है। उस रेहड़ी को एक महिला और उसका बच्चा चलाता है। उस महिला का पति अक्सर शराब पीकर चौपाटी में हंगामा करता है।

LPG Cylinder
LPG Cylinder

देर रात भी उस व्यक्ति ने चौपाटी में आई कुछ महिलाओं के सामने शराब के नशे में गालियां दी। उसे जब रोका गया तो गुस्से में उस व्यक्ति ने खूब हंगामा किया। सिमरन ने कहा कि रात को हंगामा होने के कारण वह रेहड़ी से सिलेंडर और अन्य सामान घर नहीं ले जा सका।

3 बजे न्यूज पेपर सप्लायर ने किया सूचित

वह पुलिस चौकी उक्त व्यक्ति की शिकायत देने चला गया। रात करीब 3 बजे उसे इलाके से गुजर रहे न्यूज पेपर सप्लायर का फोन आया जिसने उन्हें बताया कि उनकी रेहड़ियों को आग लगी हुई है। सिमरन ने जब मौके पर देखा तो तीनों रेहड़ियां राख हो चुकी थी। रेहड़ियों में रखे 2 सिलेंडर भी ब्लास्ट के कारण फट चुके थे।

पुलिस ने रेहड़ी को आग लगाने वाले व्यक्ति के घर आज सुबह रेड भी की लेकिन वह फरार है। सिमरन के मुताबिक उनका डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी भूपिंद्र सिंह ने कहा कि सरबजीत लवी नाम के युवक की सिमरन और उसके भाई के साथ देर रात झड़प हुई है। शक है कि सरबजीत ने ही रात 3 बजे रंजिश में रेहड़ियों को आग लगाई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: टेलों तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए नहरी पानी के वितरण को तर्कसंगत कर रहे Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा 415 शिक्षकों को मुख्य शिक्षक के रूप में पदोन्नति Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो और स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा कार्रवाई में बिना लाइसेंस वाली सोया चांप... Punjab News: डेयरी और खाद्य उत्पादों में मिलावटखोरी रोकने के लिए विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राज्य भर में... Jalandhar News: जालंधर में RTI एक्टिविस्ट ने निगम कमिश्नर को भेजा शिकायतों का पुलंदा, कहा- कार्रवाई ... Punjab News: डी.एम.सी.एंड.एच. ने बच्चों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर किया आयोजित Jalandhar News: पंजाब रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों के लिए डिफैंस सिक्योरटी कोर में भर्ती रैली Punjab News: रेलवे ओवर ब्रिज का काम एक हफ्ते में होगा शुरू- हरभजन सिंह ई.टी.ओ. Punjab News: राज्यपाल ने राज्य से नशे के पूर्ण सफाए का संकल्प दोहराया Jalandhar News: नगर निगम जालंधर के बजट से खुलेंगे शहर के विकास के नए रास्ते- मोहिंदर भगत