Air India Plane: कनाडा-भारत के तल्ख रिश्तों के बीच 7 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली-शिकागो प्लेन कनाडा डायर्वट, मचा हड़कंप

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Air India Plane Diverted To Canada: कनाडा (Canada) और भारत (India) के तल्ख हो रहे ऱिश्ते के दौरान मंगलवार को पूरे देश में हड़कंप मच गया। ये हड़कंप इसलिए मचा क्योंकि भारत के 7 हवाई जहाज (Flights) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने वाली फ्लाइट्स (Flights) में एअर इंडिया (Air India) की दिल्ली (Delhi) से शिकागो (Chicago) जाने वाला विमान भी शामिल था। इसके बाद उसे कनाडा (Canada) डायवर्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

इस धमकी के बाद प्लेन (Plane) को कनाडा (Canada) के इकालुइट एयरपोर्ट (Iqaluit International Airport) पर उतारा गया। यहां यात्रियों और उसमें मौजूद सामान की जांच की गई। फ्लाइट 24 रडार के मुताबिक, प्लेन ने आज सुबह 3 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी, जिसे दोपहर 4:30 बजे शिकागो पहुंचना था। वहीं, इंडिगो (Indigo) की एक फ्लाइट को धमकी मिलने के बाद जयपुर (Jaipur) में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी।

धमकियां झूठी निकलीं

दिनभर में 7 फ्लाइट्स को धमकी मिलने की वजह से सिक्योरिटी एजेंसियों ने कई एयरपोर्ट्स पर काउंटर टेररिस्ट ड्रिल (Counter Terrorist Drill) किए। जांच में पता चला है कि सभी धमकियां एक ही शख्स की तरफ से सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भेजी गई थीं। जिससे कई सौ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में ये धमकियां झूठी निकलीं।

पहले भी 3 फ्लाइट्स को मिली धमकी

इससे पहले 14 अक्टूबर को मुंबई (Mumabi) से टेक ऑफ करने वाली 3 फ्लाइट्स को बम की धमकी दी गई थी। पहली फ्लाइट मुंबई (Mumbai) से न्यूयॉर्क (New York) जा रही एअर इंडिया (Air India) की थी। इसे दिल्ली डायवर्ट किया गया। दूसरी फ्लाइट इंडिगो की थी, जो मुंबई से मस्कट (Muscat) जाने वाली थी। वहीं तीसरी फ्लाइट मुंबई से जेद्दाह (Jeddah) जाने वाली थी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Weather Today: पंजाब के 11 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये न्यूज Maha Kumbh: प्रयागराज में हुआ महाकुंभ का आगाज, संगम तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, पौष पूर्णिमा... Daily Horoscope: बिजनेस में होगा फायदा, कार्यक्षेत्र में मिलेगी उन्नति, पढ़ें अपना राशिफल Aaj Ka Panchang: लोहड़ी और पौष पूर्णिमा आज, गंगा जी में स्नान करें, दान-पुण्य करें Punjab News: पार्षद का बेटा श्मशानघाट में बेच रहा था नशीले कैप्सूल और गोलियां, पुलिस ने किया गिरफ्ता... Prayagraj Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ में कैसे आएं? कहां रुके? रेलवे स्टेशन से कितना पैदल चलना होगा? बस... Punjab News: पंजाब में चली अंधाधुंध गोलियां, महिला समेत कईयों को लगी गोली, हालत नाजुक Punjab News: पंजाब में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुुलिस, जांच शुरू Punjab News: महिला को बंधक बनाकर लूटा, CCTV में कैद हो गया सारा कांड Jalandhar News: स्मार्ट सिटी के गुनहगार कार्रवाई के लिए तैयार रहें, करप्ट अफसर बख्शे नहीं जाएंगे, नि...