डेली संवाद, झारखंड। Good News: झारखंड (Jharkhand) की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। हेमंत सोरेन कैबिनेट ने झारखंड मुख्यमंत्री माया सम्मान योजना की राशि 1 हजार रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दी है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर माह से महिला लाभार्थियों को प्रति माह 2500 हजार रुपये मिलने लगेंगे। इस योजना से राज्य की लगभग 50 लाख महिला लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। यह रकम सभी के बैंक खाते में जाएगी।

बीजेपी ने राज्य में सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये देने की घोषणा की थी। बता दे कि झारखंड कैबिनेट में सोमवार को कुल 29 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों, सहायक शिक्षकों और कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) का लाभ देने का निर्णय लिया है।




