डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में 66 फुटी रोड (66 Feet Road in Jalandhar) पर करोड़ों रुपए निवेश (Invest) करवा कर प्रापर्टी डीलर (Property Dealer) और बिल्डर्स (Builders) तो चांदी कूट रहे हैं, लेकिन निवेशकों को पैसा फंस गया है। प्रापर्टी (Property) में निवेश कर डबल मुनाफा का लालच देकर प्रापर्टी डीलरों ने जालंधर (Jalandhar) समेत पंजाब (Punjab) के एनआरआई (NRI) और लोगों का करोड़ों रुपए फंसा दिया। हालत यह है कि 66 फुटी रोड के प्रोजैक्टों में निवेश करने से अब लोग घबराने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
जालंधर (Jalandhar) के 66 फुटी रोड (66 Feet Road) पर कुकुरमुत्तों की तरह कमीशनबाज प्रापर्टी डीलरों ने दफ्तर खोल दिए। इन प्रापर्टी डीलरों ने बिल्डर्स और कालोनाइजरों से सांठगांठ कर करोड़ों रुपए कमाए, जबकि निवेशकों के पैसे डुबो दिए। ‘को’ नाम से शुरू होने वाले एक प्रापर्टी डीलर ने निवेशकों को एसे निचोडा कि कई निवेशक कंगाल हो गए।
टोपीबाज ‘को’ नाम वाला प्रापर्टी डीलर
इस ‘को’ नाम वाले प्रापर्टी डीलर ने कई प्रोजैक्टों में लोगों के करोड़ों रुपए निवेश करवा कर लाखों रुपए कमीशन खाया। कमीशन खाने के बाद ये टोपीबाज ‘को’ नाम वाला प्रापर्टी डीलर खुद तो अरबपति बन गया, लेकिन निवेश करने वाले लोगों को कंगाल बना दिया।
इस ‘को’ नाम वाले प्रापर्टी डीलर ने 66 फुटी रोड के प्रोजैक्ट में निवेश के समय निवेशकों को बताया कि उनकी जमीन कुछ महीने में कोहिनूर बन जाएगी, जो उन्हें करोड़ों रुपए कमवा देगी, लेकिन हालत ये हो गए कि निवेशकों की जमीन के भाव कौड़ियों वाले हो गए, जबकि ये ‘को’ नाम वाला प्रापर्टी डीलर खुद अमीर बन गया।
संपत्ति खरीदने से पहले 100 बार सोचना
66 फुटी रोड पर कुछ एक प्रोजैक्ट को छोड़ दें तो अन्य प्रोजैक्टों में लोगों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं। हालत यह है कि इस रोड पर काले धन को खपाने के लिए कुछ लोग बिल्डर्स और कालोनाइजर बन गए। लेकिन अब इस रोड पर प्लाट, दुकान, मकान, प्लैट या अन्य संपत्ति खरीदने से पहले 100 बार सोचना, नहीं तो आपके पैसे भी डूब सकते हैं।