Jalandhar News: जालंधर के 66 फुटी रोड के इस प्रापर्टी डीलर ने निवेशकों की लुटिया डुबोई, खुद बन गया अरबपति, कईयों को बना दिया कंगाल

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में 66 फुटी रोड (66 Feet Road in Jalandhar) पर करोड़ों रुपए निवेश (Invest) करवा कर प्रापर्टी डीलर (Property Dealer) और बिल्डर्स (Builders) तो चांदी कूट रहे हैं, लेकिन निवेशकों को पैसा फंस गया है। प्रापर्टी (Property) में निवेश कर डबल मुनाफा का लालच देकर प्रापर्टी डीलरों ने जालंधर (Jalandhar) समेत पंजाब (Punjab) के एनआरआई (NRI) और लोगों का करोड़ों रुपए फंसा दिया। हालत यह है कि 66 फुटी रोड के प्रोजैक्टों में निवेश करने से अब लोग घबराने लगे हैं।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

जालंधर (Jalandhar) के 66 फुटी रोड (66 Feet Road) पर कुकुरमुत्तों की तरह कमीशनबाज प्रापर्टी डीलरों ने दफ्तर खोल दिए। इन प्रापर्टी डीलरों ने बिल्डर्स और कालोनाइजरों से सांठगांठ कर करोड़ों रुपए कमाए, जबकि निवेशकों के पैसे डुबो दिए। ‘को’ नाम से शुरू होने वाले एक प्रापर्टी डीलर ने निवेशकों को एसे निचोडा कि कई निवेशक कंगाल हो गए।

टोपीबाज ‘को’ नाम वाला प्रापर्टी डीलर

इस ‘को’ नाम वाले प्रापर्टी डीलर ने कई प्रोजैक्टों में लोगों के करोड़ों रुपए निवेश करवा कर लाखों रुपए कमीशन खाया। कमीशन खाने के बाद ये टोपीबाज ‘को’ नाम वाला प्रापर्टी डीलर खुद तो अरबपति बन गया, लेकिन निवेश करने वाले लोगों को कंगाल बना दिया।

इस ‘को’ नाम वाले प्रापर्टी डीलर ने 66 फुटी रोड के प्रोजैक्ट में निवेश के समय निवेशकों को बताया कि उनकी जमीन कुछ महीने में कोहिनूर बन जाएगी, जो उन्हें करोड़ों रुपए कमवा देगी, लेकिन हालत ये हो गए कि निवेशकों की जमीन के भाव कौड़ियों वाले हो गए, जबकि ये ‘को’ नाम वाला प्रापर्टी डीलर खुद अमीर बन गया।

संपत्ति खरीदने से पहले 100 बार सोचना

66 फुटी रोड पर कुछ एक प्रोजैक्ट को छोड़ दें तो अन्य प्रोजैक्टों में लोगों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं। हालत यह है कि इस रोड पर काले धन को खपाने के लिए कुछ लोग बिल्डर्स और कालोनाइजर बन गए। लेकिन अब इस रोड पर प्लाट, दुकान, मकान, प्लैट या अन्य संपत्ति खरीदने से पहले 100 बार सोचना, नहीं तो आपके पैसे भी डूब सकते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब की मंडियां किसानों के स्वागत के लिए तत्पर Punjab News: ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ 37वें दिन भी जारी, 337 छापेमारियों के बाद 54 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: अमृतसर में होने वाली समलैंगिक परेड रद्द, जाने क्या है कारण Shiksha Kranti: पंजाब के 12 हज़ार सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की परियोजनाएँ होंगी जनता को समर्... Punjab News: पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं से लैस 196 लाइब्रेरियां कार्यशील Ashirwad Scheme: पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार बड़ा कदम Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने शालीमार गार्डन की नई सड़क का किया उद्घाटन Transfers Posting News: पंजाब सरकार ने अब इन अधिकारियों का किया तबादला, पढ़ें LIST Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग ने जनसूहा मामले का स्वयं लिया नोटिस; SSP से मांगी रिपोर्ट Jalandhar News: जालंधर में हनीट्रैप का खुलासा, 2 युवतियों समेत 4 गिरफ्तार