Jalandhar News: भगवान वाल्मीकि जी के दिखाए रास्ते पर चलने की जरूरत- विधायक रमन अरोड़ा

Mansi Jaiswal
3 Min Read
There is a need to follow the path shown by Lord Valmiki: MLA Raman Arora

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भगवान वाल्मीकि (Lord Valmiki) जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में हुआ शोभा यात्रा का आयोजन भगवान वाल्मीकि मंदिर दकोहा से किया गया और दोपहर के लंगर की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

इस शोभायात्रा का विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) ने मंदिर में महर्षि वाल्मीकि को पुष्पांजलि अर्पित नतमस्तक होने के बाद रिबन काट कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आकर्षक झांकियों ने माहौल को अध्यात्मिक के रंग में रंग दिया। पूरे क्षेत्र में शोभायात्रा (Shobha Yatra) का भव्य स्वागत किया गया।

There is a need to follow the path shown by Lord Valmiki: MLA Raman Arora
MLA Raman Arora

जीवन का अहम हिस्सा

इस मौके विधायक श्री अरोड़ा ने सभी शहरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने समस्त मानव जाति को आध्यात्मिक ज्ञान के साथ-साथ जीवन को जीने की कला सामाजिक ज्ञान एवं आर्थिक व राजनीतिक ज्ञान का जो मार्ग दिखाया था वह आज भी अनुकरणीय है।

उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने महाकाव्य रामायण की रचना की, जिसकी शिक्षाएं आज भी हम सबके जीवन का अहम हिस्सा है। रामायण महाकाव्य हम सबको बिना किसी भेदभाव के जीवन जीने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि रामायण जैसे कालजयी महाकाव्य से मिलने वाली सीख आज भी हर वर्ग के लिए प्रासंगिक है। भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण जैसे महाग्रंथ लिखकर दुनिया को बताया कि हमें शिक्षित होना चाहिए और समाज में भेदभाव को दूर करना चाहिए।

There is a need to follow the path shown by Lord Valmiki: MLA Raman Arora

धर्म और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए

विधायक ने कहा कि आज हम सबको भगवान वाल्मीकि जी द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। भगवान वाल्मीकि जी के बताए मार्ग पर चलने का मतलब है कि हमें धर्म और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की भलाई के लिए काम करने चाहिए। विधायक ने लोगों को सामाजिक बुराइयां खत्म करने के लिए अपने बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाने का आह्वान किया।

इससे पूर्व विधायक रमन अरोड़ा ने अड्डा बस्ती गुजां में शोभायात्रा के दौरान लगाई गयी स्वागत स्टेज पर पहुंच कर सभी सदस्यों को भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर चंदन ग्रेवाल, राज कुमार मदान, गौरव मदान, अमर दीप संदल किन्नू, बलबीर सिंह बिट्टू, विकी तुलसी, हर्ष, अनमोल भाटिया, शमशेर सिंह खैरा साहित अन्य कमेटी मेंबर्स उपस्थित रहे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज Canada News: कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर, ट्रूडो सरकार लेने जा रही है ये फैसला Weather Update: पंजाब में प्रदूषण का स्तर 4 गुना बढ़ा, लोगों का दम घोंट रहा है पराली का धुआं Daily Horoscope: कारोबार के लिए कई शहरों का कर सकते हैं भ्रमण, महिला मित्रों से बनाएं दूरी, पढ़ें रा... Aaj Ka Panchang: आज करें भगवान विष्णु जी की करें पूजा, सुख और सौभाग्य की होगी प्राप्ति Jalandhar News: जालंधर की लड़की से अमृतसर में रेप, पुलिस कमिश्नर से शिकायत