डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सियासत से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा पर 10 साल का राजनीतिक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
मिली जानकारी के मुताबिक पांच सिंह साहिबान की तरफ से शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ को विरसा सिंह वल्टोहा को 24 घंटे के भीतर पार्टी से बाहर निकालने का आदेश जारी कर दिया गया है।
सिंह साहिबान ने आदेश जारी करते हुए कहा कि वल्टोहा आज सुबह श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश हुए थे, इस दौरान उन्होंने माफी भी मांगी। लेकिन वल्टोहा की गलतियों के कारण ये फैसला लिया गया है।
बता दे कि पिछले दिनों वल्टोहा ने जत्थेदारों पर बीजेपी और आरएसएस के दबाव को लेकर बयान दिया था, जिस पर पांच सिंह साहिबान की तरफ से वल्टोहा से स्पष्टीकरण मांगा गया था। वल्टोहा ने सिंह साहिब को अपना माफीनामा दिया।