डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के बिल्डर्स (Builders) ने पीपीआर मार्केट (PPR Market) के पास ऋषि नगर कालोनी में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Improvement Trust Jalandhar) के फ्लैट्स को तोड़कर दुकानें और शोरूम बना डाला। जिससे कई परिवारों की जान दांव पर लग गई है। ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट्स को कामर्शियल में चेंज करने पर ऊपरी मंजिलों के फ्लैट्स में दरारें आ गई है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
जालंधर (Jalandhar) के पीपीआर मार्केट (PPR Market) के पास इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Improvement Trust) की ऋषि नगर (Rishi Nagar Jalandhar) स्कीम है। इस स्कीम में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के फ्लैट्स बने हैं। ये फ्लैट्स काफी पुराने है। नियम के अनुसार इन फ्लैट्स को तोड़ा नहीं जा सकता है। बावजूद इसके प्लैट्स तोड़कर ग्राउंड फ्लोर को पूरा कामर्शियल बना दिया गया। जिससे कई लोगों की जान दांव पर लग गई है।

ऊपरी मंजिलों में रहने वाले लोग डरे हुए
इन फ्लैट्स के ऊपरी मंजिलों में रहने वाले लोग डरे हुए हैं। क्योंकि ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट्स को तोड़कर दुकानें और शोरूम बनाए जाने के कारण पहली और दूसरी मंजिल के फ्लैट्स में दरारें आ गई हैं, जो कभी भी ढह सकती हैं। इसकी शिकाय़त लोगों ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों से की थी, लेकिन ट्रस्ट के अधिकारी कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं।

फ्लैट्स में रहने वाले लोगों ने बताया कि अवैध रूप से फ्लैट्स को तोड़ कर दुकानें और शोरूम बनाए गए, इस तोड़फोड़ में ऊपरी मंजिलों के फ्लैट्स में दरारें आ गई है। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इन लोगों ने बताया कि व्हाइट हाउस प्रापर्टी डीलर और बिल्डर्स ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों से सांठगांठ कर उनकी जिंदगी खतरे में डाल दिया है।

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों की मिलीभगत
आपको बता दें कि सरकार ने इन फ्लैट्स को लोगों को रहने के लिए अलाट किया था। लेकिन अब इन फ्लैट्स को तोड़कर शोरूम बनाकर करोड़ों रुपए में बेचा जा रहा है। जिसमें बिल्डर्स के साथ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों की मिलीभगत बताई जा रही है। हालांकि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एसई आरके गर्ग ने कहा है कि इसकी जांच कराएंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।






