Jalandhar News: जालंधर पंचायत चुनाव में रिकॉर्ड 66.3 प्रतिशत मतदान हुआ

Daily Samvad
3 Min Read
elections

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान जिले की 695 पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से रिकॉर्ड 66.3 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं मतदान के तुरंत बाद मतगणना प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal) ने बताया कि जिले की 890 ग्राम पंचायतों में से 195 पंचायतें पहले ही सर्वसम्मति से चुनी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि लोहियां खास ब्लॉक सबसे अधिक 28 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई।

Jalandhar Panchayat elections
Jalandhar Panchayat elections

अपने मताधिकार का प्रयोग किया

इसी तरह, जालंधर वेस्ट ब्लॉक में 25 पंचायतें, फिल्लौर में 24 पंचायतें और नकोदर में 20 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई। इसके अलावा शाहकोट में 19, भोगपुर में 17, नूरमहल में 15, रुड़कां कलां में 14, मेहतपुर में 13, आदमपुर में 11 और जालंधर ईस्ट ब्लॉक में 9 गांवों में सहमति बनी।

डा.अग्रवाल ने कहा कि जिले के 11 ब्लॉकों आदमपुर, भोगपुर, जालंधर पूर्व, जालंधर पश्चिम, लोहियां खास, मेहतपुर, नकोदर, नूरमहल, फिल्लौर, रुड़का कलां और शाहकोट के 695 गांवों में 66.3 प्रतिशत मतदान हुआ और उसके तुरंत बाद मतदान की गिनती हुई। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 815033 मतदाता है, जिनमें 420756 पुरुष, 394268 महिला व 9 अन्य मतदाता शामिल है। उन्होंने कहा कि इनमें से 66.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

7,426 मतदान कर्मी नियुक्त किए

डिप्टी कमिश्नर ने चुनाव प्रक्रिया के सफल एवं शांतिपूर्ण समापन के लिए मतदाताओं एवं चुनाव कर्मियों को धन्यवाद दिया।
डा.अग्रवाल ने बताया कि जिले में 1004 मतदान केंद्र बनाए गए है और 7,426 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए एस.एस.पी. हरकमल प्रीत सिंह खख के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की।

एस.एस.पी. खख ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिले भर में 2500 से अधिक ग्रामीण पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था।उन्होंने ग्रामीण पुलिस और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Bike-Taxi Ban: ओला-उबर और रैपिडो बाइक टैक्सी बैन, हाई कोर्ट ने लगाई रोक Punjab News: कर्नल बाठ मारपीट केस को लेकर बड़ी खबर, हाई कोर्ट ने दिए ये आदेश Punjab News: बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, यात्रियों के लिए भारी मुसीबत Petrol-Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के नए रेट्स Daily Horoscope: व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग, किसी नए कार्य की शुरुआत आज आप कर सकते, जाने राशिफल Aaj ka Panchang: आज मां कात्यायनी की करें पूजा-अर्चना, पंडित अनिल शुक्ला से जाने पंचांग Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम...