Nick Jonas Concert: कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज से भागते दिखे प्रियंका के पति Nick Jonas, देखें Viral Video

Daily Samvad
3 Min Read
Nick Jonas Runs Off Stage After Person Aims Laser At Him During Prague Show
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Nick Jonas Concert: सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के हबी निक जोनस (Nick Jonas) का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को हाल ही में प्राग में अपने कॉन्सर्ट को बीच में रोककर वहां से जाना पड़ा। भाई केविन के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे सिंगर पर लेजर लाइट से निशाना बनाया गया, जिस वजह से उन्हें शो को छोड़कर जाना पड़ा।

Nick Jonas & Priyanka Chopra
Nick Jonas & Priyanka Chopra

बता दें कि स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हॉलीवुड सिंगर को सुरक्षा खतरे का सामना करना पड़ा। निक पर लेजर लाइट से निशाना बनाया गया तो उन्होंने अपनी सुरक्षा टीम को अलर्ट कर कॉन्सर्ट को कुछ देर के लिए रोकने का फैसला किया।

शो छोड़कर गए निक जोनस

स्टेज पर निक जोनस के साथ उनके भाई केविन और जो भी शामिल थे। हालांकि, स्टेज से निक के जाने के बाद भी केविन वहीं पर खड़े रहे। सुरक्षाकर्मियों ने निक पर लेजर से निशाना साधने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली और कुछ ही समय में उसे कार्यक्रम स्थल से हटा दिया। सोशल मीडिया पर खबर तेजी से वायरल हो रही है और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉन्सर्ट के वीडियोज भी शेयर किए हैं।

इन गानों ने जमकर धूम मचाई

इस बीच निक जोनास के काम की बात करें तो वह हॉलीवुड में एक्टिंग के साथ ही कई शानदार गानें भी दे चुके हैं। निक के गाए इन गानों ने जमकर धूम मचाई और उनके फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं।

इस लिस्ट में ‘मान मेरी जान’, ‘सकर’, ‘ओनली ह्यूमन’, ‘डू इट लाइक डैट’, ‘जलन’, ‘इंट्रोड्यूसिंग मी’, ‘क्लोज’ भी शामिल हैं। प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भारत में भी कई म्यूजिक शो दे चुके हैं।

अब इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। हो सकता है कि निक के ऊपर किसी ने दूर से लेजर गन तान दिया हो। कहा यह भी जा रहा है कि किसी फैन ने उनके ऊपर नॉर्मल लेजर लाइट यूज किया है। कॉन्सर्ट्स में ऐसे लेजर लाइट का अक्सर यूज होता रहता है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *