Punjab News: पंजाब ने 2035 तक ईंधन की 20 प्रतिशत मांग को बायोफयूलज के माध्यम से पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित: अमन अरोड़ा

Muskan Dogra
4 Min Read
aman arora

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) को बायोफयूलज उत्पादन में देश का प्रमुख प्रदेश बनाने के लिए पंजाब सरकार ने बायोफयूलज नीति तैयार की है, जिसका उद्देश्य साल 2035 तक सूबे की संपूर्ण ईंधन मांग का 20 प्रतिशत बायोफयूलज के माध्यम से पूरा करना है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

यह जानकारी आज यहाँ पंजाब के नई और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने “बायोफयूलज: री-इमेजिनिंग इंडिया ज के एनर्जी सेक्टर और सस्टेनबिलिटी इन एग्रीकल्चर” विषय पर करवाई गई राउंड टेबल चर्चा दौरान दी।

मिट्टी में जैविक सामग्री 5 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद

उन्होंने बताया कि इस नीति का उद्देश्य पंजाब में फसली अवशेषों से बायोफयूलज, जिनमें कम्प्रेस्ड बायोगैस (सी.बी.जी.), 2जी बायो-ईथेनॉल और बायोमास पैलेट्स शामिल हैं, के उत्पादन को प्रोत्साहित करना है। इस नीति के तहत कम से कम 50 प्रतिशत खेती और अन्य अवशेषों का उपयोग किया जाएगा, जिससे मिट्टी में जैविक सामग्री 5 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।

पंजाब एक कृषि प्रधान प्रदेश

इससे प्रदेश के किसानों को बायोफयूलज फसलों की खेती और बायोमास की बिक्री से आय का अतिरिक्त स्रोत पैदा करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान प्रदेश है, इसलिए यहाँ बायोफयूलज के उत्पादन की अथाह संभावनाएँ हैं। सूबे में सालाना लगभग 20 मिलियन टन धान की पराली पैदा होती है, जिसमें से वर्तमान समय लगभग 12 मिलियन टन पराली की विभिन्न तरीकों से उपयोग की जाती है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि कम्प्रेस्ड बायोगैस (सी.बी.जी.) प्रोजेक्ट पराली जलाने की समस्या का सबसे प्रभावशाली हल है। धान की पराली और अन्य कृषि अवशेषों के आधार पर पंजाब ने प्रति दिन लगभग 720 टन सी.बी.जी. की कुल उत्पादन क्षमता वाले 58 सी.बी.जी. प्रोजेक्ट अलॉट किए हैं। इनके क्रियाशील होने पर हर साल लगभग 24-25 लाख टन पराली की खपत होगी, जबकि लगभग 5,000 व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष और 7,500 अन्य व्यक्तियों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के मौके भी पैदा होंगे।

मिट्टी की उपजाऊ शक्ति लगातार घटते जा रहे

प्रदेश के किसानों, उद्योगों और अन्य भाईचारे को सरकार का साथ देने और सुनहरे भविष्य के लिए जैविक ईंधन पहलकदमियों को अपनाने की अपील करते हुए अमन अरोड़ा ने पंजाब में नई हरित क्रांति लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गेहूँ-धान के पारंपरिक फसली चक्र के कारण धरती के नीचे पानी का स्तर और मिट्टी की उपजाऊ शक्ति लगातार घटते जा रहे हैं। पारंपरिक ईंधन के मुकाबले बायोफयूलज कम ग्रीनहाउस गैसें पैदा करते हैं।

इस प्रकार यह कृषि अवशेषों को ऊर्जा में बदलकर पर्यावरण पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव को घटाकर और टिकाऊ कृषि अभ्यासों को प्रोत्साहित करके अर्थव्यवस्था में योगदान देते हैं। उन्होंने मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को बरकरार रखने और पारंपरिक फसली चक्र के हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए प्रभावशाली रणनीतियों के माध्यम से अन्य बदली हुई फसलों की खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Video Viral: आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक ने कार्यकर्ता को दौड़ाकर पीटा; वायरल हुई वीडियो Liquor Price Hike: शराब के शौकीनों को लगा बड़ा झटका, शराब और बीयर के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी St Soldier News: सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस Punjab News: अकाली दल के इस नेता ने दिया इस्तीफा, पार्टी कर उठाए सवाल LPG Price Hike: आम जनता को बड़ा झटका, महंगे हुए LPG गैस सिलेंडर Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों में मनाया गया 'वर्ल्ड हेल्थ डे' : स्वास्थ्य व स्वच्छता का द... Tahira Kashyap Breast Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट शेयर कर किया ... Petrol-Diesel Price Hike: लोगों को लगा महंगाई का बड़ा झटका, महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल Crime News: 'बड़े शहरों में ऐसा होता रहता है',महिला से छेड़खानी पर मंत्री ने दिया विवादित बयान, मचा ... Jalandhar News: जालंधर समेत कई जिलों में विजिलेंस की रेड, हिरासत में कर्मचारी और एजेंट