डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकार द्वारा मना करने के बाद भी पराली जलाने (Stubble Burning) के मामले बढ़ते जा रहा है। किसानों द्वारा लगातार पराली को जलाया जा रहा है जिसके कारण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
अब पंजाब में पराली जलाने का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को बुधवार को फटकार लगाई और दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों को अदालत में पेश होने को कहा है।

दरसअल सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने के मामले में आरोपी पाए गए लोगों पर मुकदमा न चलाने को लेकर नाराजगी जताई है। इसे लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार को फटकार लगाई और दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों को 23 अक्टूबर को अदालत में पेश होने को कहा।

इसके साथ ही कोर्ट ने पराली जलाने पर रोक लगाने में असफल रहने पर पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी को भी 23 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई में अदालत में व्यक्तिगत तौर पर पेश होने का आदेश दिया है।








