डेली संवाद, लुधियाना। Transfers Posting News: Punjab police officers transferred- पंजाब सरकार (Punjab) द्वारा आईएएएस (IAS), आईपीएस (IPS), पीसीएस (PCS) और पीपीएस (PPS) अफसरों का लगातार तबादला जारी है। एक तरफ जहां सरकार तबादले कर रही है, वहीं स्थानीय स्तर पर पुलिस (Police) में भी फेरबदल जारी है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
ताजा तबादला पुलिस विभाग में हुआ है। लुधियाना (Ludhiana) पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) ने तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह फेरबदल तीन पुलिस थानों में किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कमिश्नर ने इंस्पैक्टर और सब इंस्पैक्टरों का तबादला कर उन्हें नए स्थान पर नियुक्त किया है।

इन अफसरों का हुआ तबादला
जानकारी के मुताबिक जिन अधिकारियों की ट्रांसफर की गई है, उनमें इंस्पैक्टर विजय कुमार, एसआई बलवंत सिंह व एसआई जसपाल सिंह के नाम शामिल हैं। इन अधिकारियों की किन स्थानों पर ट्रांसफर हुई है, उसके लिए देखें नीचे दी गई लिस्ट पढ़ें।
देखें Transfers List






