डेली संवाद, जयपुर। Amrita Meghwal: भाजपा (BJP) नेत्री और पूर्व महिला विधायक (Ex MLA) के WhatsApp नंबर पर अश्लील मैसेज और गंदे चैट किए गए। जब पूर्व महिला विधायक ने अश्लील मैसेज भेजने वाले को फोन पर समझाना चाहा तो गंदे चैट करने वाले व्यक्ति ने पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी दे डाली।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
जानकारी के मुताबित राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल Amrita Meghwal (39) को जान से मारने की धमकी के साथ वॉट्सऐप (WhatsApp) पर अश्लील मैसेज मिले हैं। मेघवाल ने इस संबंध में जयपुर पुलिस (Jaipur Police) आयुक्तालय के साइबर थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार उनके वॉट्सऐप पर 7487013982 नंबर से अश्लील मैसेज और एक कॉल भी आई है।

तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी के जैसा कर दूंगा
उस नंबर पर वापस कॉल किया तो सामने वाला व्यक्ति गालियां देने लगा। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी के जैसा कर दूंगा। आरोपी ने पूर्व विधायक को रेप की भी धमकी दी। मामला दर्ज होने के बाद भी उस नंबर से कॉल और मैसेज आ रहे हैं।
पहले भी मिली है धमकी
पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने बताया कि उनके साथ पिछले कुछ सालों से ऐसी घटनाएं होती रही हैं। जयपुर में उन्हें पहले भी धमकाया गया था, इसे लेकर सोडाला थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके अलावा उन पर 2021 व 2022 में 2 बार हमले भी हुए हैं। इसको लेकर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में उन्होंने मामला दर्ज कराया था।

हाल ही में 8 जुलाई को जालोर में उनका ससुराल पक्ष से विवाद हो गया था। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व पति बाबूलाल, ससुर हेमाराम, चाचा ससुर शिवलाल सोलंकी और देवर कैलाश के विरुद्ध मारपीट करने के साथ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया था।




