डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) और भारत (India) के रिश्तों इस समय सही नहीं चल रहे है जिसका सीधा सीधा असर वहां रह रहे भारतीयों (Indian) और वहां जाने की तैयारी कर रहे लोगों पर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
कनाडा (Canada) से युवाओं का मोह भी धीरे-धीरे भंग हो रहा है। दोनों देशों में चल रही खींचतान ने कनाडा सरकार (Canada Government) ने वीजा (Visa) देने में समय लगा रही है। पहले स्टडी वीजा (Study Visa) आने में दस से बीस दिन समय लगता था। अब दो से तीन महीने लग रहे है।

Canada Visitor Visa में लग रहा है समय
विजिटर वीजा (Visitor Visa) की बात करें तो एक महीने में वीजा (Canada Visa) आ जाता था लेकिन अब 112 दिन का समय लग रहा है। जिससे कनाडा (Canada) जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि कनाडा में अधिक संख्या में पंजाबी (Punjabi In Canada) रहते हैं।

Canada में छात्रों को काम नहीं मिल रहा
आपको बता दे कि कनाडा (Canada) में हालत बिगड़े जा रहा है। वहां छात्रों को काम नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही वहां रहने के लिए घरों की कमी हो गई है जिसके कारण किराया बढ़ता जा रहा है। वहां हाल ही में कनाडा (Canada) सरकार द्वारा कई तरह के नियम भी लागू किए जा रहे है।





