डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना (Ludhiana) में एक हिन्दू नेता (Hindu Leader) के घर पर बम से हमला किया गया है। हिंदू नेता के घर पर पैट्रोल बम (Petrol Bomb) से हमले की खबर सामने आ रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
शिवसेना (Shiv Sena) भारत वंशी प्रमुख योगेश बख्शी ने बताया कि वह न्यू चंद्र नगर गली नंबर 3 में रहते है। उन्होंने बताया कि शोर सुनने पर घर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी गाड़ी को आग लगी हुई थी। आस-पास के लोगों से पूछने पर भी कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने सीसीटीवी (CCTV) कैमरे खंगाले शुरू किए।
कई बार धमकियां मिल चुकी
उन्होंने बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने कांच की बोतल में आग लगाकर उनके घर की तरफ फेंकी है, जिस कारण उनकी कार को आग लग गई। वहीं बख्शी का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी है। उनका कहना है कि उक्त घटना के बारे पुलिस को सूचित कर दिया है, जो मामले की जांच कर रही है।