डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में बीते दिन पंचायती चुनाव (Panchayat Election) हुए थे तभी इसी दौरान मोगा के गांव कोटला मेहर सिंह वाला में चुनाव वाले दिन गोलीबारी हो गई थी। इस गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं मृतक युवक की पहचान गुरचरण सिंह पुत्र जंगीर सिंह गांव रेडवां धर्मकोट के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि वह चुनाव में मदद करने के लिए अपनी बहन के पास गांव में आया हुआ था। पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया और परिवार वालों के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।




