डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: पिछले कुछ समय से सोने की कीमत आसमान छू रही है। गुरुवार (17 अक्टूबर) को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपये बढ़कर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
बुधवार को आखिरी सत्र में 99.9 फीसदी शुद्ध सोना 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 450 रुपये बढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
हालांकि, चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। बता दे कि त्योहारों के दौरान मांग बढ़ने और दुनिया भर के बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं है। एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 0.43 प्रतिशत बढ़कर 2,703 डॉलर प्रति औंस हो गया।