Punjab News: ग्रामीण क्षेत्रों में पीने वाले साफ पानी और सेनिटेशन सेवाओं को यकीनी बनाया जाए- हरदीप सिंह मुंडिया

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के दूरदर्शी नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों को पीने वाले साफ़ पानी की उपलब्धता और पहल के आधार पर सेनिटेशन सेवाएं यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है। इस उद्देश्य की प्राप्ति को यकीनी बनाने पर पूरी लगन के साथ ध्यान केंद्रित है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

आज यहाँ जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री के तौर पर पद संभालने के बाद विभाग की शुरुआती मीटिंग के दौरान यह प्रगटावा करते हुये कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया (Hardeep Singh Mundiya) ने राज्य भर के राजस्व दफ़्तरों (पटवारखानों) में विशेष तौर पर महिला स्टाफ और आने-जाने वालों के लिए शौचालय मुहैया करवाने पर ज़ोर दिया।

Clean drinking water and sanitation services must be ensured in rural areas

मुंडिया ने अधिकारियों को दी हिदायत

पानी को कीमती स्रोत बताते हुए मुंडिया ने अधिकारियों को हिदायत की कि पानी की बर्बादी करने वालों को वाटर एक्ट के अंतर्गत जुर्माना करके सख़्ती से रोक लगायी जाये जिससे सभी घरों को निर्विघ्न पानी की सप्लाई यकीनी बनाई जा सके। इसके इलावा, उन्होंने सभी परिवारों (कुल 35 लाख में से 12 लाख) जिनके पास पानी के अपने निजी स्रोत हैं, को भी सरकारी जल सप्लाई स्रोतों के साथ जोड़ा जाए।

पानी की गुणवत्ता पक्ष से प्रभावित और पानी की कमी वाले क्षेत्रों के लिए 2174 करोड़ रुपए की लागत के साथ मंज़ूर किए गए 15 बड़े स्तर के नहरी जल सप्लाई प्रोजेक्टों को समय पर मुकम्मल करने के बारे मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा शुरू किए गए सभी प्रोजेक्टों में पारदर्शिता और इमानदारी प्रमुख होनी चाहिए।

Clean drinking water and sanitation services must be ensured in rural areas

‘एम-ग्राम सेवा एप’ का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया

इसके इलावा, मंत्री ने ग्राम पंचायत जल और सेनिटेशन समितियों द्वारा शुरू की स्कीमों को प्रभावशाली ढंग के साथ लागू करने के लिए ’एम-ग्राम सेवा एप’ का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। मंत्री ने कहा कि पानी के बेहतर प्रबंधन और संभाल के लिए गाँवों में जागरूकता फैलाने के मद्देनज़र एक व्यापक मुहिम शुरू की जानी चाहिए।

इस मौके कैबिनेट मंत्री स मुंडिया को बताया गया कि मौजूदा समय 153 ब्लाकों की 11467 ग्राम पंचायतों में कुल 9492 स्कीमें चल रही हैं। इस के इलावा, नाबार्ड 22 से 29 तक, 700 गाँवों में 469 स्कीमें लागू की गई हैं, जबकि नाबार्ड 30 के अधीन 160 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट वित्त विभाग के पास पेश किये गए हैं। इसके इलावा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अधीन राज्य के 963 गाँवों ने ओ.डी.एफ. प्लस का दर्जा प्राप्त किया है।

Clean drinking water and sanitation services must be ensured in rural areas

मौके पर ये रहें उपस्थित

कैबिनेट मंत्री ने लैबोरेटरियों के नैटवर्क में विस्तार करने और बायोलोजीकल पैरामीटर टेस्टिंग के लिए सभी 31 लैबों, जिन में 1 स्टेट- कम- रैफरल लैब, छह क्षेत्रीय लैबें, 17 ज़िला स्तरीय लैबें, और 7 ब्लाक स्तरीय लैबें शामिल हैं, को एन.ए.बी.एल. मान्यता देने के निर्देश दिए।

मीटिंग में अन्यों के इलावा प्रमुख सचिव जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग नीलकंठ एस. अवध और विशेष सचिव जल सप्लाई और सेनिटेशन अमित तलवार उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Kisan Andolan: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शंभू बार्डर पर किसानों के शेड पर चलाया बुलडोजर, नैशनल ह... Jalandhar News: नगर निगम हाउस में गूंजेगा स्मार्ट सिटी घोटाला, मेयर को घेरने के लिए BJP ने बनाई रणनी... Punjab News: 10वीं बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में दो शिक्षक निलंबित Punjab News: सब-रजिस्ट्रार की ओर से रिश्वत मांगने के आरोप में वसीका नवीस विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ... Kisan Andolan: पंजाब पुलिस और किसानों में झड़प, कई किसान नेता गिरफ्तार, जबरदस्त हंगामा, पंजाब और हरि... Punjab News: सरहद पार से नार्को-आतंकवाद से निपटने के लिए अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन तकनीक का ट्रायल Punjab News: 3000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में ASI विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार Punjab News: विधानसभा में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सांकेतिक भाषा लागू करने वाला पहला राज्य बना ... Punjab News: पंजाब सरकार ने मात्र 36 महीनों में युवाओं को 52,606 सरकारी नौकरियां देकर रचा इतिहास Jalandhar News: जालंधर की कालोनियों में मत खरीदना प्लाट, नहीं तो फंसोगे, निगम ने कालोनी और अवैध निर्...