डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के चंडीगढ़ (Chandigarh) में पुलिस कर्मचारी के काम पर देरी से पहुंचने पे DSP ने सुनाई कड़ी सजा। दरअसल, पंजाब में धान की सही खरीद न होने के विरोध में किसान सैक्टर-35 स्थित किसान भवन (Kisaan Bhawan) पहुंचे।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
चंडीगढ़ पुलिस के कई कर्मचारी ड्यूटी (Duty) पर देर से पहुंचे, इसलिए किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स भी नहीं लगाए गए। ड्यूटी पर देर से आने वाले पुलिसकर्मियों की डीएसपी ने 100 मीटर दौड़ लगवाई। करीब 15 पुलिसकर्मी वर्दी में स्लिप रोड पर दौड़े।
अधिकारियों को लगाई फटकार
इसके बाद उन्हें ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया। किसानों को पंजाब के सीएम हाउस (CM House) ले जाने के लिए डी.ए.पी. चरनजीत सिंह, डी.एस.पी. दलबीर सिंह, सेक्टर-36 थाना इंचार्ज जय प्रकाश, इंस्पेक्टर कृपाल सिंह, इंस्पेक्टर शेर सिंह व अन्य पुलिस बल तैनात रहा।
किसानों के जुटने की सूचना मिलते ही डी.जी.पी. मौके पर पहुंचे। उन्हें किसान भवन के बाहर किसानों को रोकने के लिए कोई बैरिकेडिंग नहीं मिले। डी.जी.पी. ने मौके पर उपस्थित आई.जी. समेत अन्य अधिकारियों को फटकार लगाई।
किसान भवन के बाहर पुलिस तैनात
चंडीगढ़ पुलिस के जवान किसानों को पंजाब सी.एम. हाउस जाने से रोकने के लिए 2 दिन से किसान भवन के बाहर तैनात थे। शुक्रवार की सुबह आठ बजे से ही पुलिस कर्मी तैनात हैं। पुलिस कर्मियों ने किसान भवन का मुख्य गेट बंद कर दिया।
किसान भवन के अंदर और बाहर जाने के लिए छोटे रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस किसान भवन के अंदर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।