Jalandhar News: जालंधर के NHS Hospital में गलत इंजैक्शन लगाने से मरीज की मौत, परिवार वालों ने किया प्रदर्शन, रोड जाम

Daily Samvad
3 Min Read
NHS Hospital Jalandhar Punjab

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Patient dies after getting wrong injection in NHS Hospital – जालंधर के एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) में गलत इंजैक्शन लगाने से एक मरीज की मौत हो गई। जिससे मरीज के परिवार वालों ने एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) को घेर लिया है। लोगों ने कपूरथला रोड (Kapurthala Road) को जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

जानकारी के मुताबिक कपूरथला (Kapurthala) के त्रिलोचन भट्टी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक भट्टी के परिवार वालों ने एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) के डाक्टरों पर गलत टीका लगाने का आरोप लगाया। मृतक भट्टी के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि गलत टीका लगाने से उनके मरीज त्रिलोचन भट्टी की मौत हुई है।

NHS Hospital Jalandhar
NHS Hospital Jalandhar

इंजैक्शन लगाने के बाद मौत

मरीज त्रिलोचन भट्टी की मौत के बाद उनके परिवार वाले और साथ आए लोगों ने एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) में गलत टीका लगाया जाता है। इससे पहले भी एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) पर आरोप लगते आए हैं।

मृतक त्रिलोचन भट्टी के रिश्तेदार सुरजीत ने बताया कि उनके त्रिलोचन भट्टी आज सुबह अपनी पत्नी और भाई के साथ एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) आया था। उसका एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) के डाक्टर इलाज कर रहे हैं। सुरजीत के मुताबिक मृतक भट्टी के पैर में तकलीफ थी, उसका का इलाज एनएचएस अस्पताल (NHS Hospital) में चल रहा था।

NHS Hospital Jalandhar
NHS Hospital Jalandhar

त्रिलोचन भट्टी को सुबह 7 बजे भर्ती करवाया था

परिवार के मुताबिक त्रिलोचन भट्टी को सुबह 7 बजे भर्ती करवाया था। उसके पैर में दर्द हो रहा था। अस्पताल के डाक्टरों ने पैर की नस ब्लाक होने की बात कही थी। अस्पताल के डाक्टरों ने आज आपरेशन के लिए बुलाया था। सुबह 7 बजे त्रिलोचन अस्पताल आया। इस दौरान उसे एक टीका लगाया, उसके बाद उसकी मौत हो गई।

त्रिलोचन की मौत के बाद अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा हुआ। जिससे भगदड़ मच गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लोगों को शांत करवाया। एचएचओ का कहना है कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है। कपूरथला रोड पर जाम खुलवा दिया गया है। इस संबंध में NHS अस्पताल के डाक्टरों और संचालकों से संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: वार्ड- 80 से AAP नेता अश्वनी अग्रवाल ने श्रीदेवी तालाब मंदिर में मत्था टेक कर नॉमिने... Jalandhar News: जालंधर के वार्ड-20 से कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने राजिंदर बेरी के साथ दाखिल... Punjab News: स्पीकर संधवां ने केंद्र से किसानों की मांगों का तुरंत समाधान करने की अपील Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया Municipal Corporation Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पढ़ें लिस्ट Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कई दिन तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक दोसांझ को लेकर बड़ी खबर, नोटिस जारी Punjab News: निपटा ले जरुरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक Good News: विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नए साल से मिलेगा ई-वीजा Weather Punjab Today: पंजाब के 17 जिलों में आज फिर जारी हुआ अलर्ट, जाने वजह