डेली संवाद, गांदरबल। Jammu Kashmir Attack: Target Killing In Ganderbal Jammu Kashmir Updates- जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में मुख्यमंत्री बनते ही आतंकवादी गुट फिर से सक्रिय हो गए हैं। राज्य के गांदरबल (Ganderbal) इलाके में आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला किया। इसमें डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 5 मजदूरों के भी घायल होने की खबर है। उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज (Srinagar Medical College) रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
जानकारी के अनुसार सभी मजदूर केंद्र सरकार की तरफ से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को भी मार गिराया
ताजा जानकारी के अनुसार गांदरबल (Ganderbal) के इस हमले से 50 किलोमीटर दूर बारामूला में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को भी मार गिराया है। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। इस इलाके में भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
गांदरबल (Ganderbal) का आतंकी हमला जिस क्षेत्र में हुआ है, वह मुख्यमंत्री (CM) उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के विधानसभा क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा- मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा – अमित शाह
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री शाह (Amit Shah) ने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि यह हमला देश के विकास में योगदान देने वालों के खिलाफ है।
हमले में मारे गए डॉक्टर की पहचान बड़गाम के शहनवाज अहमद के तौर पर हुई है। अन्य 6 मृतकों की पहचान पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) के गुरमीत सिंह, बिहार (Bihar) के रहने वाले अनिल कुमार शुक्ला और फहीम नजीर, कठुआ के रहने वाले शशि अब्रोल, बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम के रूप में की गई है।
बाहरी लोग निशाने पर
इससे पहले 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान अशोक चौहान के रूप में की गई थी। अशोक चौहान बिहार से जम्मू कश्मीर मजदूरी करने गए थे। उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।