Punjab News: दीवाली के मौके पर 19 जिलों में 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पंदरवाड़ा

Muskan Dogra
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने समूह कमिश्नर नगर निगम, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों और कार्य साधक अधिकारियों को सूबे में चल रहे सभी प्रगति अधीन विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

आज यहां म्यूनिसिपल भवन में की गई बैठक के दौरान स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

डॉ. रवजोत सिंह ने आगे कहा कि दीवाली के मौके पर पंजाब के 19 जिलों अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर, फाज़िल्का, श्री फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मानसा, मोगा, मलेरकोटला, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, संगरूर, श्री भगत सिंह नगर, एस ए एस नगर, तरनतारन में स्वच्छता पंदरवाड़ा 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मनाया जा रहा है।

इस स्वच्छता मुहिम का उद्देश्य सूबे के शहरों को साफ सुथरा बनाना है। उन्होंने कमिश्नरों और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों को कहा कि वे इस मुहिम के बारे में स्थानीय विधायकों और संगठनों के साथ तालमेल करें। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे भी इस सफाई मुहिम में हमारा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी काम आम जनता के सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता है।

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे कि 15वें वित्त आयोग की अनवरत राशि, केंद्र सरकार द्वारा स्पांसर की गई योजनाओं की अनवरत राशि और एस.एन.ए. खाते में बकाया फंडों के बारे में समीक्षा की और अधिकारियों को आदेश दिए कि विकास कार्यों के लिए अलॉट किए गए फंडों को जल्दी से जल्दी लोगों की भलाई के लिए खर्च किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अलॉट किए गए फंडों को निर्धारित समय सीमाओं के अंदर न खर्च करने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता को भी सुनिश्चित किया जाए। डॉ. रवजोत सिंह ने अधिकारियों के साथ शहरी स्थानीय इकाइयों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह की उपलब्धता के बारे में विस्तार से चर्चा की।

स्थानीय सरकारों के मंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह का चुनाव करने में दिक्कत पेश आ रही हो, वहां जिला प्रशासन के साथ तालमेल कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए योग्य जगह का चयन करना सुनिश्चित किया जाए।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Kisan Andolan: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शंभू बार्डर पर किसानों के शेड पर चलाया बुलडोजर, नैशनल ह... Jalandhar News: नगर निगम हाउस में गूंजेगा स्मार्ट सिटी घोटाला, मेयर को घेरने के लिए BJP ने बनाई रणनी... Punjab News: 10वीं बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में दो शिक्षक निलंबित Punjab News: सब-रजिस्ट्रार की ओर से रिश्वत मांगने के आरोप में वसीका नवीस विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ... Kisan Andolan: पंजाब पुलिस और किसानों में झड़प, कई किसान नेता गिरफ्तार, जबरदस्त हंगामा, पंजाब और हरि... Punjab News: सरहद पार से नार्को-आतंकवाद से निपटने के लिए अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन तकनीक का ट्रायल Punjab News: 3000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में ASI विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार Punjab News: विधानसभा में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सांकेतिक भाषा लागू करने वाला पहला राज्य बना ... Punjab News: पंजाब सरकार ने मात्र 36 महीनों में युवाओं को 52,606 सरकारी नौकरियां देकर रचा इतिहास Jalandhar News: जालंधर की कालोनियों में मत खरीदना प्लाट, नहीं तो फंसोगे, निगम ने कालोनी और अवैध निर्...