डेली संवाद, गुरदासपुर। School Van Accident: पंजाब (Punjab) के जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गुरदासपुर में बच्चों से भरी स्कूल वैन के साथ बड़ा हादसा हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल वैन के साथ पिकअप गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा हियातनगर के पास हुआ है। स्कूल वैन से टकराने के बाद पिकअप गाड़ी पलट गई।
इस हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार 4 लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस हादसे से बच्चों में चीख पुकार मच गई लेकिन गनीमत ये रही कि बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।