डेली संवाद, नई दिल्ली। Bomb Threat: दिल्ली (Delhi) के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास बम धमाके के बाद देशभर के अन्य राज्यों में भी सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
बताया जा रहा है कि यह धमकी देशभर के सीआरपीएफ स्कूलों को ईमेल के जरिए दी गई है। इनमें से दो स्कूल दिल्ली में और एक हैदराबाद में है। हालाँकि, ईमेल के फर्जी होने का संदेह है। स्कूलों में दहशत फैल गई है।
माना जा रहा है कि किसी ने दहशत फैलाने के लिए यह ईमेल भेजा है। ई-मेल भेजने वाले ने सूचीबद्ध स्कूल के कमरों में नाइट्रेट-आधारित आईईडी विस्फोट करने की बात कही थी। ईमेल भेजने वाले ने सभी स्कूलों को सुबह 11 बजे से पहले खाली करने के लिए भी कहा।
गौरतलब है कि देश में इन दिनों विभिन्न एयरलाइंस भी बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। इसके चलते विभिन्न एयरलाइंस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।