डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) जाने वाले भारतीयों की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है। खासकर पंजाब (Punjab) के छात्र ज्यादा कनाडा (Canada) में पढ़ाई के लिए जाना और उसके बाद वहां पीआर (PR In Canada) हासिल करना व बसना चाहते है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
वहीं बीते कुछ समय से कनाडा (Canada) सरकार लगातार वहां पढ़ाई (Study) और काम करने के नियम कड़े कर रही है जोकि भारतीयों के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है इसके कारण वहां रह रहे भारतीय छात्रों (Indian Students) को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
कनाडा में घरों में कमी
बता दे कि कनाडा (Canada) में भारतीयों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण वहां आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इसके साथ ही वहां घरों की भी कमी होती जा रही है जिसके कारण मौजूदा घरों का रेंट लगातार बढ़ता जा रहा है।
कनाडा (Canada) को अपना स्थायी घर बनाने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए, स्टडी परमिट (Study Permit) टू पीआर (PR) पाथवे एक अच्छा मौका देता है। स्टडी परमिट के जरिए उच्च शिक्षा हासिल करने से पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) के दरवाजे खुलते हैं।
इसके बाद कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास (CEC) जैसे रास्ते पीआर पात्रता के लिए रास्ता खोल देते हैं। कनाडा (Canada) में परिवार से मिलने की चाह रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए भी ऐसे प्रोग्राम हैं। ये प्रोग्राम पार्टनर, माता-पिता, दादा-दादी प्रायोजन और परिवार के दूसरे सदस्यों से मिलने और पीआर हासिल करने के मौके देते हैं।
इसके अलावा स्टार्ट-अप वीजा प्रोग्राम (Start-up Visa Program) जैसी पहल भारतीय उद्यमियों को व्यवसाय स्थापित करने का मौका देती हैं, जिससे पीआर (PR) भी आसान हो जाता है। अटलांटिक आप्रवासन पायलट (AIPP) और ग्रामीण और उत्तरी आप्रवासन प्रोग्राम (आरएनआईपी) कनाडा के कम आबादी वाले क्षेत्रों में भारतीय कामगारों को मौका देते हैं।