Lime Juice: क्या आप जानते मौसमी का जूस पीने से सेहत को मिलेंगे है ढेरों फायदे

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Lime Juice

डेली संवाद, नई दिल्ली। Lime Juice: फलों का जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है और बात जब भी फ्रूट जूस (Fruit Juice) की आती है, तो ज्यादातर लोग मौसमी के जूस (Lime Juice) पसंद करते हैं। इसे कई लोग Sweet Lime के नाम से भी जानते हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

मौसमी का जूस लो कैलोरी वाला होता है, जिसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है। इसे पीने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं, जिसकी वजह से इसे पीना आपके लिए लाभकारी होगा। हालांकि, बेहद कम लोग भी इससे होने वाले इन फायदों के बारे में जानते है।

वजन कम करने में मददगार

अगर आप उन लोगों में से हैं, जो वजन कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, तो मौसमी का जूस आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। इसमें कैलोरी कम और पानी की मात्रा ज्यादा होती है। इस वजह से यह मेटाबॉलिज्म का समर्थन करता है और शुगरी ड्रिंक्स की तुलना में एक बेहतर ड्रिंक साबित होता है।

इम्युनिटी में सुधार करे

मौसमी का रस विटामिन-सी से भरपूर होता है। इस वजह से यह आपकी इम्युनिटी बढ़ाकर आपके शरीर को संक्रमण और बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है, जिससे आपको सालभर स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी।

आपको हाइड्रेट रखे

सेहतमंद रहने के लिए हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है। ऐसे में मौसमी का जूस आपको हाइड्रेट रखने में मदद करता है। अगर आप रोजाना मौसमी की जूस पीते हैं, तो इससे शरीर में दिन भर में खोए हुए तरल पदार्थों की पूर्ति होती है और आपके शरीर को बेहतर ढंग से काम करने में मदद मिलती है।

दिल को हेल्दी बनाए

अगर आप हार्ट को हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए मौसमी का जूस एक बढ़िया ऑप्शन साबित होगा। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और इंफ्लेमेशन को कम करके दिल की सुरक्षा करता है। साथ ही ये हार्ट डिजीज के खतरे को भी कम करता है।

तनाव और चिंता में असरदार

मौसमी का जूस सिर्फ आपकी शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यह जूस दिमाग और शरीर पर कूलिंग इफेक्ट डालता है, जिससे इसे पीने से तनाव और एंग्जायटी को कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे आराम का एहसास होता है।

Skin Care
Skin Care

त्वचा को चमकदार बनाए

एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर मौसमी का जूस आपकी त्वचा के लिए भी काफी गुणकारी होता है। यह काले धब्बों को कम करने और कोलाजन प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद कर सकता है, जिससे आपकी त्वचा चमकदार होती है।

पाचन में मदद करे

मौसमी का जूस पाचन को बेहतर बनाने में भी मदद करता है। यह डाइजेस्टिव एंजाइम्स के प्रोडक्शन को उत्तेजित करके पाचन स्वास्थ्य में मदद करता है। साथ ही यह इंफ्लेमेशन और परेशानी को भी कम करता है, जो इसे गट हेल्थ के लिए अच्छा बनाता है।

खांसी और सर्दी में लाभदायक

मौसमी का जूस खांसी और सर्दी जैसे रेस्पिरेटरी संबंधी लक्षणों से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद विटामिन सी रेस्पिरेटरी हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करता है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Municipal Corporation Election: जालंधर के वार्ड-7 से AAP के परवीन पहलवान की माता जी लड़ेंगी चुनाव, प... Punjab News: संत सीचेवाल ने संसद में उठाया कैंसर पीड़ितों का मुद्दा, मुफ्त इलाज की मांग रखी Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कल सुबह से शाम तक बंद रहेगी बिजली, ये इलाके होंगे प्रभावित Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 86 सैनिकों के लिए 21.50 करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेसिया को दी मंजू... Punjab News: महिंदर भगत ने सिल्क मार्क एक्सपो-2024 का किया उद्घाटन Punjab News: शहीद भगत सिंह की प्रतिमा युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगी- CM मान Punjab News: पंजाब सरकार ने छात्रों के कल्याण के लिए 92 करोड़ रुपये की राशि जारी Punjab News: बादल पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण, पुलिस की मुस्तैदी के कारण प्रभावी रूप से नाकाम हुआ: स्पीकर... Punjab News: ऑल इंडिया सर्विसेज टूर्नामेंट के लिए पंजाब की टीमों के ट्रायल शुरू