Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में स्वच्छता पंदरवाड़ा मनाने की तैयारियां पूरी- डॉ. रवजोत सिंह

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Punjab Government has completed preparations to celebrate Swachhata Pandavada in the state

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की अगुवाई वाली पंजाब सरकार शहरवासियों को साफ-सुथरा वातावरण मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

इसी दिशा में कदम उठाते हुए पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में स्वच्छता पंदरवाड़ा मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता पंदरवाड़ा (Swachhata Pandharwada) 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मनाया जाएगा।

Punjab Government has completed preparations to celebrate Swachhata Pandavada in the state

आपसी सहयोग के साथ काम करने की ज़रूरत

डॉ. रवजोत सिंह ने शहरी स्थानीय इकाइयों के सैनिटरी इंस्पेक्टरों और चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टरों के साथ राज्य में सफाई व्यवस्था को सही ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि, “आप सभी हमारे परिवार का हिस्सा हैं और हमें सभी को आपसी सहयोग के साथ काम करने की ज़रूरत है।”

कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वे राज्य को साफ-सुथरा और रंगला पंजाब बनाना चाहते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक स्वच्छता पंदरवाड़ा में अधिक से अधिक सहयोग किया जाए।

Punjab government completes preparations to celebrate Swachhata Pandavada in the state

उन्होंने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने की ज़िम्मेदारी आपके कंधों पर है। इस काम के लिए पूरा स्थानीय सरकारों विभाग और फील्ड में म्यूनिसिपल कमिश्नरों तथा अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों और कार्य साधक अधिकारियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।

मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों की भागीदारी भी आवश्यक

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसी भी मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों की भागीदारी भी आवश्यक है। इसलिए स्वच्छता पंदरवाड़ा मुहिम में जहाँ गैर सरकारी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, वहीं लोगों से भी अपील की जाएगी कि स्वच्छता पंदरवाड़ा में अपने आसपास को साफ रखने के लिए सरकार का सहयोग करें।

Punjab government completes preparations to celebrate Swachhata Pandavada in the state

पीएम आईडीसी के सीईओ दीप्ति उप्पल ने कहा कि स्वच्छता पंदरवाड़ा का उद्देश्य दीवाली के मौके पर सारी शहरी स्थानीय इकाइयों को साफ-सुथरा बनाना है। इसके लिए उन्होंने मीटिंग में उपस्थित सैनिटरी इंस्पेक्टर और चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टरों को स्वच्छता पंदरवाड़ा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक गुरप्रीत सिंह खैहिरा ने कहा कि साफ-सफाई का काम लगन और पूरी मेहनत के साथ किया जाए।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Power Cut: पंजाब में कल लगेगा लम्बा पावर कट, इन इलाकों में सप्लाई प्रभावित Punjab News: पंजाब पुलिस ने पंजाब से 5.1 किलो हेरोइन की बरामद; आरोपी काबू Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी को पूर्ण... Punjab News: NEET और IIT/JEE परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य स्तरीय आवासीय शीतकालीन शिविर शुरू Punjab News: सिल्क मार्क एक्सपो 2024 सफलतापूर्वक हुआ संपन्न Punjab News: ‘पंजाब राज्य (डेवलेपमेंट व प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स) अधिनियम’ लागू करने वाला पंजाब देश का प... Municipal Corporation Election: नगर निगम चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की 37 उम्मीदवारों की पहली सू... Punjab News: स्पीकर संधवां ने इस जगह को विरासत स्थल के रूप में संरक्षित करने पर दिया जोर Jalandhar News: जालंधर के वार्ड- 64 से संभावित उम्मीदवार राजकुमार मदान के चुनावी दफ्तर का MLA रमन अर... Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से श्री फतेहगढ़ साहिब की शहीदी सभा के प्रबंधों का जायजा