डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की अगुवाई वाली पंजाब सरकार शहरवासियों को साफ-सुथरा वातावरण मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
इसी दिशा में कदम उठाते हुए पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में स्वच्छता पंदरवाड़ा मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता पंदरवाड़ा (Swachhata Pandharwada) 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मनाया जाएगा।
आपसी सहयोग के साथ काम करने की ज़रूरत
डॉ. रवजोत सिंह ने शहरी स्थानीय इकाइयों के सैनिटरी इंस्पेक्टरों और चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टरों के साथ राज्य में सफाई व्यवस्था को सही ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि, “आप सभी हमारे परिवार का हिस्सा हैं और हमें सभी को आपसी सहयोग के साथ काम करने की ज़रूरत है।”
कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वे राज्य को साफ-सुथरा और रंगला पंजाब बनाना चाहते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक स्वच्छता पंदरवाड़ा में अधिक से अधिक सहयोग किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने की ज़िम्मेदारी आपके कंधों पर है। इस काम के लिए पूरा स्थानीय सरकारों विभाग और फील्ड में म्यूनिसिपल कमिश्नरों तथा अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों और कार्य साधक अधिकारियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।
मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों की भागीदारी भी आवश्यक
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसी भी मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों की भागीदारी भी आवश्यक है। इसलिए स्वच्छता पंदरवाड़ा मुहिम में जहाँ गैर सरकारी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, वहीं लोगों से भी अपील की जाएगी कि स्वच्छता पंदरवाड़ा में अपने आसपास को साफ रखने के लिए सरकार का सहयोग करें।
पीएम आईडीसी के सीईओ दीप्ति उप्पल ने कहा कि स्वच्छता पंदरवाड़ा का उद्देश्य दीवाली के मौके पर सारी शहरी स्थानीय इकाइयों को साफ-सुथरा बनाना है। इसके लिए उन्होंने मीटिंग में उपस्थित सैनिटरी इंस्पेक्टर और चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टरों को स्वच्छता पंदरवाड़ा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक गुरप्रीत सिंह खैहिरा ने कहा कि साफ-सफाई का काम लगन और पूरी मेहनत के साथ किया जाए।