डेली संवाद, चंडीगढ़/पठानकोट। Punjab News: पूरे पंजाब में धान की खरीद को लेकर बेहतरीन व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) द्वारा भी रोज़ाना समीक्षा बैठकें करके मंडियों की ताज़ा स्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है, और इस साल पंजाब में धान की पैदावार बहुत अच्छी हुई है और उत्पादन भी काफी ज्यादा हुआ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
यह बयान पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchak) ने आज नरोट जैमल सिंह की दाना मंडी का दौरा करने के बाद दिया। इस मौके पर श्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि पंजाब को केंद्रीय पूल में 185 लाख एमटी का लक्ष्य मिला है, और हमारे द्वारा 190 लाख एमटी की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब की मंडियों में 26 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान आ चुका है, और 24 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद भी हो चुकी है।
धान की लिफ्टिंग भी तेज़ी से चल रही
इसके अलावा, खरीदे गए धान की लिफ्टिंग भी तेज़ी से चल रही है और लगभग 6 लाख एमटी की लिफ्टिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक किसानों के खातों में 4,000 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले से ही पंजाब के साथ खेल खेलती आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम पंजाब के किसानों की फसल को केंद्रीय पूल में भेजते हैं।
नए माल को स्टोर कर सकें
पंजाब में जो गोदाम भरे पड़े हैं, वे केंद्र के हैं, और पिछले 6 महीनों से केंद्र से कहा जा रहा है कि वे अपने माल को गोदामों से उठाएं ताकि हम नए माल को स्टोर कर सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।