डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के लोगों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के एक व्यक्ति की विदेश में मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की शारजाह (Sharjah) में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान सुखविंदर सिंह (39) के रूप में हुई है जोकि पंजाब के गुरदासपुर के गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
14 महीने पहले गया था शारजाह
बताया जा रहा है कि सुखविंदर 14 महीने पहले अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाने के लिए शारजाह गया था और वहां उसकी अचानक मौत हो गई। वहीं सुखविंदर की मौत की खबर सुनते घर में मातम छा या है।
इस बीच सुखविंदर सिंह की पत्नी और परिवार वालों ने बताया कि सुबह फोन आया कि सुखविंदर सिंह को खून की उल्टी हुई है जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सुखविंदर सिंह अपने पीछे दो छोटे बच्चे, पत्नी और विधवा मां छोड़ गए हैं।