डेली संवाद, चंडीगढ़। Government Jobs: पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर सहित विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसलिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। CGPSC भर्ती के जरिए कुल 341 पद भरे जाएंगे।
अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 21 नवंबर या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए आपको किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।