UP News: 5 फीट 10 इंच लंबी प्रभु श्रीराम व 5 फीट 2 इंच लंबी माता सीता की प्रतिमाओं का होगा निर्माण

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

डेली संवाद, अयोध्या। UP News: प्रभु श्रीराम (Lord Ram) की नगरी में तीन दिन (28 से 30 अक्टूबर) तक श्रद्धालुओं को त्रेता युग का अनुभव कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर जोर-शोर से दीपोत्सव (Deepotsav) की तैयारियां चल रही हैं। रामनगरी को चौतरफा सजाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

कहीं तोरणद्वार बन रहे हैं तो कहीं जबरदस्त लाइटिंग की जा रही है। इन सबके बीच एक और अनोखी पहल की जा रही है। वह है पुष्पक विमान की। दावा किया जा रहा है की इसे एक बार जिसने भी देखा वह देखता ही रह जाएगा।

रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भगवान राम के आगमन की खुशी में इस बार दीपोत्सव और भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसी उद्देश्य से इस बार राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर 25 लाख दीये प्रज्ज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है। पहली बार उत्सव में 10 हजार स्थानीय लोगों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा।

कैनवास पर बनाया जा रहा पुष्पक विमान

पर्यटन विभाग ने अयोध्या को सजाने और संवारने के लिए एजेंसियों को चयनित किया है। उसी में से एक विविद इंडिया एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कंपनी है। कंपनी की सवीना जेटली ने बताया कि लता चौक के पीछे की साइड एक पुष्पक विमान बनाया जा रहा है।

इसे फ्लेक्स पर न बनाकर कैनवास के जरिये बनाया जा रहा है, ताकि अयोध्या प्रदूषण मुक्त बनी रहे। उन्होंने बताया कि पुष्पक विमान एक सेल्फी पॉइंट भी रहेगा। यहां दो फीट की ऊंचाई पर 36 फीट ऊंचा और 24 फीट चौड़ा पुष्पक विमान बनाया जा रहा है।

पुष्पक विमान में श्रीराम की 5 फीट 10 इंच की प्रतिमा होगी

सवीना जेटली में बताया कि पुष्पक विमान में माता सीता, भगवान राम, उनके तीनों भाई की फाइबर की प्रतिमा रहेगी। इसमें भगवान की प्रतिमाएं 5 फीट 10 इंच व माता सीता की 5 फीट 4 इंच की प्रतिमा रहेगी, जबकि हनुमान जी बैठे हुए दिखाई पड़ेंगे।

राम की पैड़ी पर आठ फीट ऊंचा होगा राम दरबार

सवीना जेटली ने बताया कि हमारी टीम दिल्ली व लखनऊ से आई है। हालांकि कारीगर स्थानीय ही हैं। उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी पर आठ फीट ऊंचा राम दरबार बनाया जाएगा, जिसमे भगवान के स्वरूप बैठेंगे। इसके अलावा अयोध्या धाम में 11 थीम गेट बनाये जा रहे हैं। तीन गेट रामकथा पार्क में ही लगवाए गए हैं। इसकी सुंदरता लोगों को खूब आकर्षित करेगी।

10 क्विंटल फूलों से सज रहे मुख्य द्वार

राम मंदिर में जाने वाले चार प्रमुख गेट को सजाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 10 क्विंटल फूलों को मंगाया गया है। सभी गेट पर तोरणद्वार बनाये जाएंगे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Aaj Ka Panchang: आज फाल्गुन माह की तृतीया तिथि, बन रहे है कई शुभ योग; जाने आज का पंचांग Punjab Weather Update: पंजाब में अचानक बदला मौसम, छाए घने बादल; बारिश का अलर्ट Petrol-Diesel Price: हफ्ते के आखिरी दिन जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट Mahakumbh: महाकुंभ के पास भीषण हादसा, 10 लोगों की मौत, 19 घायल, मची चीख पुकार Punjab News: CM मान ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों को लाने वाले विमान को फिर से अमृतसर में उतरने... Punjab News: पंचायत मंत्री द्वारा सभी ग्रामीण परियोजनाओं और कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के आदेश Punjab News: मुख्यमंत्री ने शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह को चैम्पियनज़ ट्रॉफी के लिए दी शुभकामनाएं Punjab News: डेयरी विकास विभाग में 48 नौजवानों को मिली नौकरियां Punjab News: राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों के पारिवारिक सदस्यों को दी सरकारी नौकरियाँ Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स ने रिसर्च और अकादमिक लेखन पर की वर्कशॉप आयोजित