डेली संवाद, राजस्थान। Accident News: राजस्थान (Rajasthan) से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में एक निजी बस पुलिया से टकराने से बड़ा हादसा हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये हादसा हालक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास हुआ। बस सालासर से नवांगढ़ जा रही थी।
बस को लक्ष्मणगढ़ पुलिया से जयपुर-बीकानेर रोड की ओर बायीं ओर मुड़ना था। तेज रफ्तार के कारण बस पूरी तरह से मुड़ नहीं पाई और सीधे पुल से टकरा गई। बस का अगला 3 से 4 फीट हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।