डेली संवाद, केरल। Blast News: केरल (Kerala) में इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि केरल के नीलेश्वर के पास एक मंदिर उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर में कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी के दौरान आग लगने से 154 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। तभी अचानक पास स्थित एक फायरवर्क स्टोरेज फैसिलिटी में चिंगारी से आग लग गई। तब वहां 1500 से अधिक लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में शामिल होने के लिए एकत्र हुए थे।