Diwali 2024: आज है दिवाली, मां लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी की करें पूजा, घर में आएगी सुख समृद्धि, पढ़ें पूजा विधि

Daily Samvad
4 Min Read
Happy Diwali

डेली संवाद, जालंधर। Diwali 2024: देश में आज दिवाली (Diwali) मनाई जा रही है। सनातन धर्म में दीपावली (Dipawali) सबसे महत्वपूर्ण पर्वों में से एक माना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी (Lakshmi Mata) और भगवान गणेश (Lord Ganesha ji) की पूजा का विधान है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल दीवाली 31 अक्टूबर यानी आज के दिन मनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

ऐसी मान्यता है कि इस दिन (Diwali 2024) लक्ष्मी-गणेश (Lakshmi Ganesh) की पूजा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। साथ ही सुख और समृद्धि आती है। वहीं, कई बार कुछ लोग पूजा विधि और मुहूर्त आदि को लेकर काफी कन्फ्यूज रहते हैं, तो आइए इसकी सही पूजा विधि और समय आदि पर नजर डालते हैं।

Lakshmi Mata
Lakshmi Mata

दिवाली पर लगाए ये भोग

दिवाली (Diwali) पर लाल (Red) रंग के फूल से मां लक्ष्मी जी की पूजा करें। मां लक्ष्मी को कमल, गुलाब और बप्पा को पीले व गुड़हल के फूल अर्पित करें। इसके बाद खीर, लड्डू, बर्फी, मोदक, खीले-खिलौने, बताशे और ऋतु फल आदि से दिवाली पर भोग लगाएं।

दीवाली लक्ष्मी-गणेश पूजन मुहूर्त (Diwali 2024 Lakshmi-Ganesh Pujan Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, 31 अक्टूबर यानी आज लक्ष्मी-गणेश की पूजा (Diwali Puja Time) का पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में ही प्राप्त हो रहा है। इस दिन प्रदोष काल शाम 05 बजकर 36 मिनट लेकर 08 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। वहीं, तंत्र पूजा के लिए निशिता काल की उपासना ज्यादा शुभ होती है। बता दें, 31 अक्टूबर को निशिता मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 39 मिनट से लेकर 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।

Lakshmi Ganesh Puja
Lakshmi Ganesh Puja

दीवाली पूजा विधि (Diwali 2024 Puja Vidhi)

सुबह उठकर स्नान करें। लाल रंग के वस्त्र धारण करें। अपने पूजा कक्ष को साफ करें। इसके बाद कलश को सजाएं उसमें जल, गंगाजल, सुपारी, आदि डालकर उसकी स्थापना करें। हाथ में फूल और अक्षत लेकर लक्ष्मी-गणेश का ध्यान करें। उनका दूध, दही, शहद, तुलसी और गंगाजल आदि से स्नान कराएं।

स्नान के बाद उन्हें वापस से चौकी पर विराजित कर दें । फिर लक्ष्मी-गणेश को कुमकुम,रोली और चंदन से तिलक करें। कमल व पीले फूल अर्पित करें। इसके बाद उन्हें खीले-खिलौने, बताशे, मिठाइयां फल, पैसे और सोने के आभूषण आदि अर्पित करें। भगवान के समक्ष 11 या 21 घी के दीपक जलाएं।

Lakshmi Mata
Lakshmi Mata

मां लक्ष्मी की कथा सुनें

मंत्रों का जाप करें। अंत में गणेश भगवान और मां लक्ष्मी की कथा सुनें और फिर उनकी आरती उतारें। पूजा के बाद शंखनाद करें और गलती के लिए माफी मांगे। फिर सभी में लक्ष्मी प्रसाद का वितरण करें।

दीवाली पूजन मंत्र

  1. ऊँ गं गणपतये नमो नमः ।
  2. ॐ महालक्ष्म्यै नमो नमः
  3. ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा ॥
  4. ॐ हिरण्यवर्णां हरिणीं, सुवर्णरजतस्त्रजाम्। चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं, जातवेदो म आ वह।
    पद्‍मानने पद्‍मिनी पद्‍मपत्रे पद्‍मप्रिये पद्‍मदलायताक्षि विश्वप्रिये विश्वमनोनुकूले त्वत्पादपद्‍मं मयि सन्निधस्त्व।।
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में आज उपराष्ट्रपति का होने वाला दौरा रद्द, जाने कारण Punjab News: निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन, इस जिले के DSP को हटाया Canada News: कनाडा के गुरुद्वारा साहिब में नशे का सेवन, सख्त कार्रवाई की मांग Jalandhar News: जालंधर में आरोपी ने इस तरह लूट को दिया अंजाम, मामला जान रह जाएंगे हैरान Uddhav Thackeray: पूर्व मुख्यमंत्री का बैग चेक करने को लेकर बवाल, EC के अधिकारियों से की नोकझोंक ED Raid: ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 17 जगहों पर सर्चिंग जारी, मचा हड़कंप Daily Horoscope: घर में आएंगे मेहमान, वाणी पर रखें संयम, जाने आज का राशिफल Aaj Ka Panchang: आज देवउठनी एकादशी, भगवान विष्णु की करें पूजा; पढ़ें पंचांग Punjab News: पंजाब में फुटबॉल के विकास के नए युग की शुरुआत Punjab News: किसानी संकट को हल करने में अहम भूमिका निभा रहा है बागवानी विभाग: मोहिंदर भगत