डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलके में एक स्पोर्ट्स फैक्ट्री (Sports Factory) में भीषण आग लगी। जिससे लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। रिहाइशी इलाके में फैक्ट्री बने होने के कारण लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना देर रात फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के अधिकारियों को दी गई।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के अंदर थीनर सहित कई ज्वलनशील पदार्थ पड़े हुए थे। मगर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) अधिकारी रजिंदर सहोता ने बताया कि फैक्ट्री रिहायशी इलाके में बनी हुई थी। जिसके चलते आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई।

लगने का कारण स्पष्ट नहीं
उन्होंने कहा कि अगर थीनर में आग लग जाती तो हादसा बड़ा हो सकता था। मगर समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। सहोता ने कहा कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। रात करीब साढ़े 10 बजे सूचना कंट्रोल रूम में दी गई थी।

फैक्ट्री रिहायशी इलाके में थी
फायर ब्रिगेड अधिकारी रजिंदर सहोता ने कहा कि मामले की जांच के बाद एक रिपोर्ट बनाकर पुलिस और नगर निगम को भेजी जाएगी। जिससे फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि फैक्ट्री रिहायशी इलाके में थी। उक्त एरिया में किसी प्रकार की फैक्ट्री नहीं लगाई जा सकती।




