Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में सलमान की जगह होस्ट करेंगे ये स्टार, रविवार होगा खास!

Daily Samvad
3 Min Read
Big Boss

डेली संवाद, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-18 में अब हर रविवार भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) नए होस्ट के तौर पर देखे जाएंगे। बिग बॉस को लेकर बीते दिन नया अपडेट आया जिसमें बताया गया कि अब से वीकेंड का वार रविवार को नहीं आएगा।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

इस बात का खुलासा करते हुए होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि वीकेंड का वार सप्ताह में एक दिन पहले यानी हर शुक्रवार और शनिवार को टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके बाद से फैंस जानने के लिए बरकरार हैं कि रविवार को शो में क्या खास होगा?

Ravi Kishan as a new Host
Ravi Kishan as a new Host

जिस सेगमेंट को रवि किशन होस्ट करेंगे, उसका नाम है- हाय दईया, रवि भैया के साथ गर्दा उड़ा देंगे। फैन पेज बिग बॉस तक की ओर से बिग बॉस 18 से जुड़ा एक अपडेट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन इस रविवार शो को को-होस्ट करते हुए दिखाई देंगे।

BB सीजन-1 में कंटेस्टेंट बन आए थे रवि

गौरतलब है कि रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। वे फाइनल तक भी पहुंचे थे। रवि किशन इससे पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 के एक एपिसोड में गेस्ट होस्ट बनकर पहुंच चुके हैं। उन्होंने तब कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाई थी।

हाई सिक्योरिटी में शूट कर रहे भाईजान

बताते चलें कि इन दिनों शो के होस्ट सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। फिलहाल टाइट सिक्योरिटी में शो होस्ट कर रहे हैं। इसकी शूटिंग मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में होती है। सलमान हर हफ्ते गुरुवार और शुक्रवार को सेट पर पहुंचते हैं। इन दोनों दिन शूटिंग करते हैं, जो टीवी पर शनिवार और रविवार रात टेलिकास्ट होता है।

सलमान के आने के बाद मिली तगड़ी TRP

बिग बॉस का कॉन्सेप्ट नीदरलैंड के शो बिग ब्रदर (Big Brother) से लिया गया है। 3 नवंबर 2006 को भारत में इसका पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ। पहले सीजन के होस्ट अरशद वारसी थे। दूसरा सीजन 17 अगस्त 2008 से टेलिकास्ट होना शुरू हुआ। इसे शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। शिल्पा बिग ब्रदर की भी विनर रह चुकी थीं।

तीसरा सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। हालांकि, इन तीनों सीजन को उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई। चौथे सीजन में सलमान खान ने बतौर होस्ट एंट्री ली। उनके अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शो को खूब TRP मिलने लगी। अब तक कुल 17 सीजन टेलिकास्ट हो चुके हैं। इस वक्त 18वां सीजन ऑन एयर है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *