डेली संवाद, नई दिल्ली। Canada-India News: भारत (India) ने कनाडा (Canada) के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें कहा गया था कि कनाडा में खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई के पीछे गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हैं।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने शनिवार को कहा कि कनाडाई उच्चायोग के अधिकारी को एक नवंबर को तलब किया गया था। इस बीच कहा गया कि अमित शाह पर लगे आरोप बेबुनियाद और बेतुके हैं।
कनाडाई अधिकारी भारत को बदनाम करने की रणनीति के तहत जानबूझकर आरोप लगा रहे हैं। इससे दोनों देशों के रिश्तों पर गंभीर असर पड़ेगा। दरअसल, कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने 29 अक्टूबर को एक संसदीय पैनल में दावा किया था कि अमित शाह ने कनाडा में सिख खालिस्तानियों को निशाना बनाने का आदेश दिया था।
रणधीर जयसवाल ने कहा, ‘हमारे कुछ कांसुलर अधिकारियों को हाल ही में कनाडाई सरकार द्वारा सूचित किया गया था कि वे ऑडियो और वीडियो निगरानी में हैं। हमने औपचारिक तौर पर इसका विरोध भी किया है।’ हम ऐसी कार्रवाइयों को राजनयिक और व्यापार समझौतों का उल्लंघन मानते हैं।