डेली संवाद चंडीगढ़। Farmers Protest: पंजाब (Punjab) – हरियाणा (Haryana) के शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर धरने पर बैठे मोर्चे से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शंभू बॉर्डर पर डटे एक और किसान की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
वहीं मृतक किसान नेता की पहचान बलविंदर सिंह (72) के रूप में हुई है। जोकि मोगा का रहने वाला था। बताया जा रहा है अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मृत्यु हो गई।
गांव वालों में शोक की लहर
हाल ही में सरकार की उदासीनता और उपेक्षा के चलते वह शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का हिस्सा बने थे। बलविंदर सिंह की मौत के बाद उनका परिवार और गांववाले गहरे शोक में हैं। किसान नेताओं का कहना है कि यह बेहद दुखद है।


