Fraud: प्रॉपर्टी डीलर से 5 करोड़ रुपए की ठगी, ठगी का तरीका पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, फरीदाबाद। Fraud: प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) से बिजनेस में पैसा निवेश करने पर मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर 5 करोड़ रुपए ठग लिए गए। पीड़ित को न तो कोई मुनाफा मिला और न की मूल धन वापस किया। पैसे मांगने पर ठग ने जान से मारने की तक की धमकी दी। अब ठग अपना फोन बंद कर लापता हो गया।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

मामला हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) का है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित त्रिखा काॅलोनी बल्लभगढ़ निवासी बालकिशन शर्मा, प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने के साथ साथ जिम चलाते हैं। ठग नितिन शर्मा यूपी के ग्रेटर नोएडा पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी का रहने वाला है।

शेयर मार्किट, क्रिप्टो एवं फिल्मों के प्रमोशन का लालच

बालकिशन शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सितम्बर 2023 में पलवल के एक दोस्त मनोज ने नितिन शर्मा से सेक्टर-12, हल्दीराम में मिलवाया था। धोखेबाज नितिन शर्मा ने बताया कि वह एक बड़ा इंवेस्टर है और 10-12 साल से लोगों का पैसा शेयर मार्किट, क्रिप्टो एवं फिल्मों के प्रमोशन में लगाता है। इसके बदले इंवेस्टर को अच्छी रिटर्न देता है।

उसने बताया कि उसके डायमंड का बिजनेस है। 2 फिल्म स्टारों के साथ उसके अच्छे बिजनेस रिलेशन्स हैं। नोएडा, कलकत्ता, सूरत, मुंबई, लखनऊ में भी उसके कॉर्पोरेट ऑफिस है। पीड़ित ने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 को नितिन शर्मा ने मुझे नोएडा बुलाया। वहां उसके ऑफिस में 15-20 लोगों का स्टाफ मौजूद था।

सेलिब्रिटी की वीडियो दिखाई

नितिन शर्मा ने पीड़ित को अपने ऑफिस पर फिल्म स्टारों के साथ अपने फोटो दिखाए और 2 सेलिब्रिटी की वीडियो दिखाई, जो उसकी कंपनी का प्रमोशन कर रहे थे। विश्वास जमाने के लिए नितिन ने बताया कि उनकी कंपनी में मनोज का पैसा भी इन्वेस्ट किया है। उसे अच्छा खासा रिटर्न मिल रहा है।

दूसरे दिन नितिन शर्मा फरीदाबाद आया और मोहना रोड पर यादव डेरी के पास एक ऑफिस खोला। दूसरे-तीसरे दिन यहां 2 गाड़ियां मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू. में अक्सर आने लगा और मुझे भी फोन करके ऑफिस बुला लेता था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी नितिन शर्मा ने सपने और झूठी वीडियो दिखाकर अपने जाल में फंसाया और उसके बाद करीब 5 करोड़ रुपए कैश अपने खाते में जमा करा लिया।

जान से मारने की धमकी

पीड़ित ने ये पैसा अपना जिम बेचकर जमा कराया था। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी नितिन शर्मा ने करीब 100 से 120 लोगों की गाढ़ी कमाई की रकम इसी तरह हड़प ली है। लेकिन न कोई मुनाफा वापस किया और न ही कोई मूलधन। बाद में उसने जान से मारने की धमकी देते हुए फोन तक बंद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: वार्ड- 80 से AAP नेता अश्वनी अग्रवाल ने श्रीदेवी तालाब मंदिर में मत्था टेक कर नॉमिने... Jalandhar News: जालंधर के वार्ड-20 से कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने राजिंदर बेरी के साथ दाखिल... Punjab News: स्पीकर संधवां ने केंद्र से किसानों की मांगों का तुरंत समाधान करने की अपील Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया Municipal Corporation Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पढ़ें लिस्ट Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कई दिन तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक दोसांझ को लेकर बड़ी खबर, नोटिस जारी Punjab News: निपटा ले जरुरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक Good News: विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नए साल से मिलेगा ई-वीजा Weather Punjab Today: पंजाब के 17 जिलों में आज फिर जारी हुआ अलर्ट, जाने वजह