डेली संवाद चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब सरकार जल्द ही ड्राइवरों और कंडक्टरों को खुशखबरी देने जा रही है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) अनुबंध पर काम करने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने की तैयारी कर रही है। जिससे पंजाब रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी. के तीन हजार ड्राइवरों और कंडक्टरों को राहत मिलेगी।
रात्रि भत्तों में भी वृद्धि
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस संबंध में केस तैयार करके जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजें। इसके साथ ही ड्राइवरों और कंडक्टरों को दिए जाने वाले रात्रि भत्तों में भी वृद्धि की गई है।
सूबे में रात के ठहराव के लिए अब 50 की जगह 85 रुपये दिए जाएंगे और दूसरे सूबों में चलने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों को रात के ठहराव के लिए भत्ता बढ़ाकर 60 से 120 रुपये कर दिया गया है। बता दे कि लंबे समय से ड्राइवर और कंडक्टर अपनी मांगों को लकर अड़े हुए है।