डेली संवाद, नई दिल्ली। Chunky Panday: चंकी पांडे ने एक होनहार स्टार के रूप में शुरुआत की थी। अभिनेता ने पहलाज निहलानी की हिट निर्देशित फिल्म आग ही आग से शुरुआत की, और उसके बाद तेजाब, खतरों के खिलाड़ी और पाप की दुनिया में काम किया, जो इस सफलता के बाद बनी।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
हालांकि, जैसे-जैसे अभिनेता उभरने लगे, उनकी शुरुआती प्रसिद्धि फीकी पड़ने लगी। चंकी पांडे ने हाल ही में अपने फिल्म करियर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जब उनका बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू हुआ, तो उन्होंने बहुत जल्दी सफलता हासिल की।
काफी रिजेक्शन मिले
हालांकि पहली फिल्म मिलने से पहले काफी रिजेक्शन भी मिले। लेकिन जब आमिर खान (Aamir Khan), सलमान खान, गोविंदा (Govinda) और अजय देवगन (Ajay Devgan) जैसे सितारे आए, तो वह कहीं खो से गए।
SCREEN के साथ एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया। चंकी ने कहा, करियर की शुरुआत में उन्हें काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। इसमें कई टीवी और फिल्म ऑडिशन भी शामिल थे, जो सफल नहीं हो सके।
टार्जन नहीं बना रहा
चंकी पांडे ने कहा, ‘मुझे याद है, मैं एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर के ऑफिस गया था, जो रोमांटिक फिल्में बनाते हैं। मैं सीधा वर्कआउट करके उनके ऑफिस पहुंचा था। मैंने उस समय टैंक टॉप पहना हुआ था।
मुझे देखकर वो बोले कि मैं कोई टार्जन नहीं बना रहा, तुम बी सुभाष के ऑफिस जा सकते हो। कुछ ही तरह मुझे कई बार ऑफिस से बाहर निकाला गया। लेकिन फिर तीन साल की मेहनत के बाद मुझे पहली फिल्म एक पांच-सितारा होटल के टॉयलेट में मिल।’
जब सितारे अपनी ऊंचाइयों पर थे
चंकी ने 1990 के दशक में अपनी जगह बनाने के बारे में कहा, ‘मैं उस समय आया जब सितारे अपनी ऊंचाइयों पर थे। 1986 में गोविंदा, मैं 1987 में आया। अगले साल आमिर, सलमान 1989 में और अजय 1990 में आए। जैसे-जैसे इन सितारों की एंट्री हुई तो मैं सच में खो गया। मैंने एक साल तक खुशी से समय बिताया। 1988 का पूरा साल मेरे लिए बहुत अच्छा था, और फिर धीरे-धीरे मेरा करियर ग्राफ घट गया।’
खुद को दोषी मानता- चंकी
चंकी ने आगे कहा, ‘मेरे करियर का ग्राफ नीचे गया, इसके लिए मैं खुद को ही दोषी मानता हूं, क्योंकि उस समय मुझे पैसे कमाने थे तो मैं किसी भी तरह का काम ले लेता था। इस कारण आप अपने करियर को सही से नहीं संभाल पाते।’
बता दें, चंकी पांडे जल्द ही अनुपम खेर के साथ फिल्म विजय 69 में नजर आएंगे, जो 8 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसके अलावा चंकी कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में भी कॉमिक रोल निभाते दिखाई देंगे।