CM Yogi Death Threat: योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली महिला अरेस्ट, मैसेज कर लिखा- अगर योगी ने 10 दिन में…

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

डेली संवाद, मुंबई। CM Yogi Death Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 24 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का नाम फातिमा खान (Fatima Khan) बताया गया है। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की सहायता से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

फातिमा ने शनिवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मैसेज किया था। लिखा था- अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे। महिला ने ऐसा क्यों किया? इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि महिला संपन्न परिवार से है। काफी पढ़ी-लिखी है। पुलिस ने उसे कहां से गिरफ्तार किया। इसका खुलासा नहीं किया है। धमकी भरा मैसेज मिलाने के बाद ही मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस (UP Police) को सूचना देने के साथ ही जांच शुरू कर दी थी।

IT में BSc कर चुकी फातिमा खान

आईटी में बीएससी करने वाली महिला की पहचान फातिमा खान के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती थी। अधिकारी ने बताया कि उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं। पुलिस ने बताया कि महिला अच्छी तरह से शिक्षित है, लेकिन मानसिक रूप से अस्थिर है।

बाबा सिद्दीकी की तरह मारने की धमकी

अधिकारी ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर शनिवार को एक अज्ञात नंबर से एक संदेश आया, जिसमें धमकी दी गई कि अगर आदित्यनाथ 10 दिनों के भीतर सीएम पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा।

Baba-Siddique
Baba-Siddique

सीएम को पहली भी मिली थी धमकी

इससे पहले 2 मार्च को सुरक्षा मुख्यालय में तैनात एक मुख्य कांस्टेबल को सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बम की धमकी के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने कहा, “कॉल करने वाले ने मुख्य कांस्टेबल से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा और कॉल काट दिया।”

CM की सुरक्षा में 25 कमांडो

CM योगी के साथ हर समय NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) के 25 कमांडो रहते हैं, यानी यदि इनकी शिफ्ट 8 घंटे की है तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह ब्लैक यूनिफॉर्म में रहते हैं। CM योगी को मिली Z प्लस सुरक्षा में 5 बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी शामिल रहती हैं। देश की चुनिंदा शख्सियतों को ऐसी सुरक्षा दी जाती है।

Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

योगी की सुरक्षा में हर महीने 1 करोड़ 39 लाख खर्च

2017 में सपा के शतरुद्र प्रकाश ने योगी की सुरक्षा पर हो रहे खर्च को लेकर सवाल किया। सरकार की तरफ से जवाब आया कि हर महीने 1 करोड़ 39 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। सुरक्षा में एक अपर पुलिस अधीक्षक, सात पुलिस उपाधीक्षक, 52 निरीक्षक, 21 उप निरीक्षक, 23 मुख्य आरक्षी और 127 आरक्षी तैनात किए गए हैं। हालांकि, इसमें NSG पर होने वाला खर्च शामिल नहीं है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मुख्यमंत्री द्वारा समस्त संगतों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई Punjab News: बाल दिवस पर पंजाब में "आरंभ" पहल की शुरुआत, प्रारंभिक शिक्षा के नए युग की शुरुआत करेगी Punjab News: रिश्वत लेते सिपाही और उसका साथी गिरफ्तार, होमगार्ड वालंटियर की तलाश जारी Punjab News: जेल विभाग में 13 डीएसपी और 175 वार्डनो की भर्ती जल्द होगी St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप शाखाओं ने श्रद्धा से मनाया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पूर्व Punjab News: पंजाब पुलिस ने जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का किया पर्दाफाश, 7 पिस्तौल सहित 10 ... Punjab News: शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने से पाक के षड्यंत्रकारी तत्वों की साम्प्रदायिक मानसिकता क... Punjab News: पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपीज के साथ की बैठक, दिए ये निर्... Jalandhar News: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया को फिलहाल राहत नहीं, अब इस तारीख को होगी स... Punjab News: पंजाब पुलिस की ANTF को नशाखोरी की समस्या से निपटने के लिए मिली अत्याधुनिक स्पोर्ट सर्वि...