Punjab News: पराली जलाने वाले के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई, कर्मचारियों को किया सस्पैंड

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Stubble Burning

डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: महानगर में डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर (Ferozpur) दीपशिखा शर्मा द्वारा सिविल और पुलिस प्रशासन की टीमों के सहयोग से फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को साथ लेकर अपनी मौजूदगी में खेतों में लगी आग को बुझवाया गया।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उनकी ओर से जिले के अलग-अलग गांवों का दौरा किया जा रहा है और रास्ते में गांव ईटा वाली तथा गांव कादा बोहड़ा में धान की पराली को जलते देखा जिसे तुरंत फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया है।

उन्होंने बताया कि पराली जलाने (Stubble Burning) की घटनाओं को रोकने में असफल साबित होने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ भी प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है और जिला फिरोजपुर में पांच कर्मचारियों को सस्पैंड किया गया है और 5 के खिलाफ कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग की धारा 14 के तहत केस ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के पेश किया जा चुके हैं।

मुकदमा दर्ज

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक 296 पराली जलाने के मामलों पर कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज किए गए हैं और पराली जलाने वाले 172 किसानों के माल रिकॉर्ड में लाल इंदराज दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन किसानों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। फिर भी किसान पराली को अगर आग लगाते हैं तो माननीय सुप्रीम कोर्ट और नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

उन्होंने किसानों को वातावरण को साफ सुथरा रखने, धरती की उपजाऊ शक्ति को बरकरार रखने और मानवता की भलाई के लिए धान के नाड़ और पराली को आग न लगाने की अपील की और कहा कि अगर किसी भी किसान को कोई मुश्किल पेश आती है तो वह नजदीक के खेती बाड़ी विभाग के दफ्तर, ब्लॉक अफसर, एस.डी.एम. दफ्तर आदि में तथा हैल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Municipal Corporation Election: जालंधर के वार्ड-7 से AAP के परवीन पहलवान की माता जी लड़ेंगी चुनाव, प... Punjab News: संत सीचेवाल ने संसद में उठाया कैंसर पीड़ितों का मुद्दा, मुफ्त इलाज की मांग रखी Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कल सुबह से शाम तक बंद रहेगी बिजली, ये इलाके होंगे प्रभावित Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 86 सैनिकों के लिए 21.50 करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेसिया को दी मंजू... Punjab News: महिंदर भगत ने सिल्क मार्क एक्सपो-2024 का किया उद्घाटन Punjab News: शहीद भगत सिंह की प्रतिमा युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगी- CM मान Punjab News: पंजाब सरकार ने छात्रों के कल्याण के लिए 92 करोड़ रुपये की राशि जारी Punjab News: बादल पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण, पुलिस की मुस्तैदी के कारण प्रभावी रूप से नाकाम हुआ: स्पीकर... Punjab News: ऑल इंडिया सर्विसेज टूर्नामेंट के लिए पंजाब की टीमों के ट्रायल शुरू